
जमशेदपुर: जमशेदपुर के आज़ाद नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक विचित्र और चौंकाने वाले मामले का खुलासा किया है, जिसमें चोरी की शिकायत दर्ज कराने वाला वादी ही स्वयं अपराधी निकला। आर्थिक तंगी और कर्ज के दबाव से जूझ रहे व्यक्ति ने पुलिस का समय और संसाधन बर्बाद करते हुए खुद के ही घर में चोरी की झूठी कहानी रची थी।
आर्थिक तंगी बनी अपराध की वजह
मामला 23 नवंबर का है, जब वकार अहमद नामक व्यक्ति ने आज़ाद नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके घर से सोने के आभूषण चोरी हो गए हैं। आज़ाद नगर पुलिस ने जब मामले की वैज्ञानिक और तकनीकी तरीकों से जांच शुरू की, तो पुलिस को वकार अहमद के बयानों और घटनास्थल के तथ्यों में विरोधाभास मिला। गहराई से पड़ताल के बाद यह सामने आया कि कथित चोरी की घटना वकार अहमद ने खुद ही रची थी।पुलिस ने वकार अहमद के पास से चोरी किए गए कई सोने के आभूषण बरामद भी कर लिए हैं।
डीएसपी ने की पुष्टि, कानूनी कार्रवाई जारी
पटमदा के डीएसपी वचनदेव कुजूर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वकार अहमद का कोई पुराना आपराधिक इतिहास नहीं है। वकार अहमद ने आर्थिक तंगी और कर्ज के दबाव में आकर इस तरह की हरकत की। झूठी शिकायत देकर विभाग का समय और संसाधन बर्बाद करने के लिए उस पर उपयुक्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पूरे मामले की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
