
जमशेदपुर। शहर को यातायात जाम और अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए जेएनएसी की टीम लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में सोमवार को साकची क्षेत्र में एक बार फिर व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। दो दिन पहले जहां साकची पत्ता मार्केट को हटाया गया था, वहीं अब साकची से मानगो जाने वाली मुख्य सड़क के दोनों किनारों पर बनी अवैध पार्किंग, फुटपाथ और अतिक्रमण को सख़्ती से हटाया गया।
पूरी सख़्ती के साथ जेएनएसी की कार्रवाई
सुबह से ही जेएनएसी की टीम तमाम कर्मचारियों और सुरक्षा बलों के साथ साकची पहुंची। सड़क किनारे वाहनों की अवैध पार्किंग, खोखे, अस्थायी दुकानें और फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाया गया। अधिकारियों ने मौके पर लोगों को चेतावनी दी कि किसी भी हाल में सड़क और फुटपाथ पर दोबारा कब्जा न किया जाए।अभियान के दौरान टीम ने यह भी सुनिश्चित किया कि यातायात बाधित न हो और कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हो। कई दुकानदारों ने स्वेच्छा से सामान हटाकर जेएनएसी का सहयोग किया।
लक्ष्य : शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना
जेएनएसी अधिकारी ज्योति पांडेय ने कहा कि शहर का यातायात सुचारु रखने और आम लोगों की सुविधा के लिए यह अभियान आवश्यक है।उन्होंने बताया दुकानदारों का पूरा सहयोग मिल रहा है। लक्ष्य है कि शहर की सभी प्रमुख सड़कों से अवैध कब्जा हटाया जाए, ताकि आम नागरिकों को आवाजाही में किसी तरह की परेशानी न हो।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
बाजार में राहत, फुटपाथी दुकानदारों में हड़कंप
साकची बाजार के कई दुकानदारों ने राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि अवैध कब्जे के कारण ग्राहकों को आने-जाने में भारी परेशानी होती थी। वहीं दूसरी ओर फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले छोटे व्यापारियों में कार्रवाई को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। कई लोग अपनी दुकानें समेटते दिखे।
आगे किस इलाके में होगी कार्रवाई?
शहरवासियों में यह चर्चा भी तेज है कि अगली कार्रवाई मानगो, कदमा या बिष्टुपुर के किन क्षेत्रों में हो सकती है। प्रशासन ने साफ संकेत दे दिए हैं कि यह अभियान रुकने वाला नहीं है।
