
जमशेदपुर । झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” के तहत सोमवार को राजस्थान भवन, मानगो में लगाए गए कैंप में गंभीर अनियमितता सामने आई। कैंप में मईया सम्मान योजना का आवेदन फॉर्म ₹50 में बेचे जाने की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया।सुबह से ही बड़ी संख्या में महिलाएं कैंप में विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने पहुंची थीं। इसी बीच कुछ महिलाओं ने बताया कि मुफ्त फॉर्म के बदले उनसे पैसे लेकर फॉर्म दिए जा रहे हैं। कई महिलाओं ने यह सोचकर पैसे दे दिए कि यह सरकारी निर्धारित शुल्क होगा।
शिकायत पर तुरंत हरकत में आए सीईओ
एक व्यक्ति को जब जानकारी मिली कि फॉर्म नि:शुल्क है, तो उसने इसका विरोध किया और तुरंत मानगो नगर निगम के सीईओ को शिकायत की।सूचना मिलते ही सीईओ टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जांच की और फॉर्म बेचने में शामिल लोगों से तुरंत पैसे वापस कराए। महिलाओं को मौके पर ही उनके ₹50 लौटा दिए गए।
लाभुकों ने जताई नाराजगी
कैंप में मौजूद कई महिलाओं ने आरोप लगाया कि यह पहले से सुनियोजित वसूली थी। कुछ ने कहा कि उन्हें बताया गया कि फॉर्म शुल्क अनिवार्य है, इसलिए उन्होंने बिना विरोध पैसे दे दिए।
प्रशासन सख्त
सीईओ ने मौके पर मौजूद संबंधित कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी सरकारी योजना का फॉर्म पूरी तरह मुफ्त है।वसूली करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।आगे से किसी भी कैंप में ऐसी अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।घटना के बाद कैंप में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, हालांकि बाद में स्थिति सामान्य हो गई और प्रक्रिया पुनः सुचारू रूप से शुरू की गई।
