
जमशेदपुर: भुइयांडीह बस्ती के कल्याण नगर क्षेत्र में मंगलवार को उस समय विवाद की स्थिति पैदा हो गई, जब जुस्को (JUSCO) की टीम अवैध रूप से पानी का कनेक्शन लेकर चला रहे घरों पर कार्रवाई करने पहुंची। इस दौरान पूर्वी विधानसभा की विधायक के प्रतिनिधि गुंजन यादव मौके पर पहुंचे और जुस्को की कार्रवाई का जोरदार विरोध किया, जिसके परिणामस्वरूप छापामारी को रोक दिया गया।
जुस्को की टीम और विधायक प्रतिनिधि के बीच हुई वार्ता
यह बस्ती में अवैध पानी कनेक्शन की समस्या को लेकर लंबे समय से तनाव बना हुआ था।विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव के हस्तक्षेप और विरोध के बाद जुस्को की टीम को अपनी कार्रवाई रोकनी पड़ी। इसके बाद बस्ती के लोगों, जुस्को कंपनी के अधिकारियों और विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव के बीच वार्ता आयोजित की गई।वार्ता में यह तय किया गया कि आने वाले दिनों में एक बैठक आयोजित कर, अवैध रूप से पानी का कनेक्शन चला रहे सभी लोगों को वैध रूप से पानी का कनेक्शन देकर पानी की सप्लाई दी जाएगी।
पेंडिंग आवेदनों पर भी जल्द होगी सुनवाई
विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव ने बताया कि बस्ती के काफी लोगों ने पहले से ही वैध पानी कनेक्शन लेने के लिए आवेदन दे रखा है, जिस पर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। आने वाले दिनों में जो भी बस्ती के लोग अवैध रूप से पानी का कनेक्शन लेकर चला रहे हैं, उनको वैध रूप से पानी सप्लाई कर दिया जाएगा।”इस समझौते के बाद, बस्ती के लोगों को उम्मीद है कि अब उन्हें जल्द ही कानूनी तरीके से पानी का कनेक्शन मिल पाएगा और उनकी बुनियादी समस्या का समाधान हो सकेगा।
