नोवामुंडी में दंपति की निर्मम हत्या से दहशत, टांगी से गला काटकर की गई वारदात – डायन-बिसाही विवाद की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

Spread the love

चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत गुवा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दिरीबुरु पंचायत के लिपुंगा गांव में सोमवार रात एक वृद्ध दंपति की टांगी से गला काटकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान 72 वर्षीय सर्गिया बालमुचू और उनकी 65 वर्षीय पत्नी मुक्ता बालमुचू के रूप में हुई है। इस दोहरी हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है।

सुबह खेत जा रहे ग्रामीण की नजर पड़ी, फिर खुली हत्या की वारदात

मंगलवार सुबह एक ग्रामीण खेत की ओर जाते समय दंपति को आंगन में खटिया पर लेटा देखकर लौट गया।करीब दो घंटे बाद वह फिर वापस आया, लेकिन आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।संदेह होने पर जब उसने चादर हटाई, तो दंपति खून से लथपथ मृत अवस्था में पाए गए।उसने तुरंत गांववालों को सूचना दी। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए।

डायन-बिसाही विवाद की आशंका – हाल ही में गांव में हुई थी बैठक

गांव के लोगों ने आशंका जताई है कि हत्या के पीछे डायन-बिसाही का विवाद हो सकता है।गुवा थाना प्रभारी नीतिश कुमार के अनुसार, मृतक सर्गिया का गांव के कुछ लोगों से कुछ दिन पहले विवाद हुआ था।रविवार को गांव में इस विवाद को लेकर बैठक भी बुलाई गई थी।बैठक में दंपति पर पेनल्टी लगाई गई थी।पुलिस को संदेह है कि पेनल्टी नहीं चुकाने की वजह से ही हत्या को अंजाम दिया गया होगा।हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वास्तविक कारण जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगा।

प्रारंभिक जांच: टांगी से गला काटकर हत्या

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि दंपति की हत्या टांगी से गला रेतकर की गई है।घटनास्थल पर खून के निशान और संघर्ष के संकेत पाए गए हैं।गुवा थाना प्रभारी नीतिश कुमार दलबल के साथ गांव पहुंचे और पूरे मामले की गहन जांच शुरू की।

गांव में दहशत, पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी

दंपति की निर्मम हत्या से लिपुंगा गांव सहित पूरे इलाके में डर का माहौल है।ग्रामीणों ने बताया कि दंपति शांत स्वभाव के थे और गांव के लोगों से अधिक मेलजोल नहीं रखते थे।पुलिस टीम गांव के संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है और आरोपियों की तलाश में सघन छापेमारी चल रही है।फिलहाल पुलिस ने कैमरे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन शीर्ष अधिकारी मामले की निगरानी कर रहे हैं।

More From Author

जुस्को की अवैध कनेक्शन हटाने की कार्रवाई पर हंगामा: भुईयांडीह बस्ती में विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव ने रोका अभियान, वैध कनेक्शन देने का आश्वासन

UN Business and Human Rights Forum में जादूगोडा के परमाणु कचरे और आदिवासी विस्थापन का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.