
जमशेदपुर: जमशेदपुर शहर में इन दिनों आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। शहर में चोरी, छिनतई और गोलीबारी जैसी घटनाओं में वृद्धि के बाद पुलिस ने यह बड़ा कदम उठाया है।
अपराधियों को सीधी चेतावनी
मंगलवार शाम से लेकर रात तक शहर के 17 थाना क्षेत्रों में सिटी एसपी के नेतृत्व में डीएसपी और सभी थाना प्रभारियों ने पैदल फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाना और लोगों को अपराधियों की सूचना सीधे एवं गोपनीय तरीके से पुलिस को देने के लिए प्रेरित करना है। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने कहा कि फ्लैग मार्च के जरिए अपराधियों को सीधी चेतावनी दी जाती है कि किसी भी क्राइम को करने से पहले वे 10 बार सोच लें।
कानून-व्यवस्था बनाए रखने की पहल
पुलिस का यह व्यापक फ्लैग मार्च यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि शहर में कानून-व्यवस्था बनी रहे और नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत हो। पुलिस जनता से सहयोग की अपील कर रही है ताकि किसी भी तरह की आपराधिक साजिश या अवैध गतिविधि की सूचना समय पर पुलिस तक पहुंचाई जा सके।यह फ्लैग मार्च शहर के कई भीड़-भाड़ वाले और संवेदनशील इलाकों से गुजरा, जिससे आम जनता के बीच सुरक्षा का संदेश गया। पुलिस अब इन घटनाओं पर प्रभावी ढंग से लगाम लगाने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।
