
जमशेदपुर: शहर के प्रमुख स्थल साकची गोलचक्कर पर बुधवार को केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ डॉ. अंबेडकर एससी/एसटी/ओबीसी मिनिटी वेलफेयर समिति और किसान आंदोलन एकजूटा मंच के संयुक्त बैनर तले एक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।
संयुक्त मोर्चे ने किया नीतियों का विरोध
इस प्रदर्शन में दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से उठाया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार की नीतियों पर तीखे सवाल उठाए और उन्हें दलित, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और किसान विरोधी बताया। विरोध जताने के लिए प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया, जिससे गोलचक्कर पर तनाव की स्थिति बन गई।
सरकार पर लगाए गए गंभीर आरोप
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लगातार ऐसे निर्णय ले रही है, जिससे समाज के कमजोर वर्गों और किसानों के हितों को नुकसान पहुंच रहा है। संयुक्त मोर्चे ने मांग की कि सरकार अपनी नीतियों में बदलाव करे और सामाजिक न्याय तथा किसानों के अधिकारों को सुनिश्चित करे।पुलिस ने एहतियात के तौर पर मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
