
जमशेदपुर।पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निजी सचिव ओम प्रकाश सिंह ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में क्षेत्र की जनता बुरी तरह परेशान है, लेकिन विधायक समस्याओं के समाधान के बजाय “सिर्फ बयानबाजी” में व्यस्त हैं।
फ्लाईओवर निर्माण को रोकने के आरोप
ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि मानगो फ्लाईओवर जनता के हित में पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रयासों से स्वीकृत हुआ, लेकिन वर्तमान विधायक ने निर्माण बाधित करने के अनेक प्रयास किए।उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक ने NGT को पत्र लिखकर काम रुकवाने की कोशिश की,वन विभाग को पत्र भेजकर तकनीकी अड़चनें उत्पन्न की,जुस्को और स्वर्णरेखा परियोजना पर एनओसी न देने का दबाव बनाया,सार्वजनिक रूप से यह तक कहा कि “मानगो में फ्लाईओवर बन ही नहीं सकता।ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि जब इन प्रयासों से भी कार्य रुका नहीं, तो विधायक के समर्थक स्थल पर जाकर निर्माण कार्य बाधित करने लगे।
“राजनीतिक ईर्ष्या के कारण फ्लाईओवर रोकने की कोशिश”
उन्होंने दावा किया कि विधायक सिर्फ इस भय से निर्माण रोकना चाहते थे कि फ्लाईओवर के शिलापट्ट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम दर्ज होगा।ओम प्रकाश ने कटाक्ष करते हुए कहा अगर उपायुक्त यह घोषणा कर दें कि शिलापट्ट पर सरयू राय का नाम लिखा जाएगा, तो इनके कार्यकर्ता बेलचा–कुलाड़ी लेकर काम पूरा करवाने पहुँच जाएंगे।
अपराध बढ़ने और कानून-व्यवस्था बिगड़ने के आरोप
ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि विधायक “भय, आतंक और अत्याचार खत्म करेंगे” के नारे के साथ चुनाव जीते, जबकि उनके एक साल के कार्यकाल में मारपीट,लूट,हत्या,रंगदारी जैसे मामलों में भारी बढ़ोतरी हुई है।उन्होंने कहा कि कुख्यात अपराधी प्रिंस खान का भी जमशेदपुर में सक्रिय होना इस बात का प्रमाण है कि अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं।
“मानगो की जनता आज भी पेयजल संकट से जूझ रही”
ओम प्रकाश सिंह ने आरोप लगाया कि लीकेज वाली पानी टंकी का उद्घाटन कर जनता को गुमराह किया गया, जबकि हजारों घरों में आज भी गंभीर पेयजल समस्या बनी हुई है।
डंपिंग यार्ड मुद्दे पर भी विधायक घिरे
उन्होंने कहा कि विधायक ने सोनारी दोमुहानी डंपिंग यार्ड में मानगो का कचरा डालने पर रोक लगवाई, लेकिन मानगो के लिए नया डंपिंग यार्ड अब तक नहीं बन पाया।इसका परिणाम है कि पूरा इलाका गंदगी से ग्रस्त है।बदबू से स्थानीय लोग परेशान हैं
“विकास का श्रेय हड़पने की राजनीति”
ओम प्रकाश सिंह ने आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री के कार्यकाल में स्वीकृत सैकड़ों योजनाओं का श्रेय भी आज विधायक स्वयं ले रहे हैं।
“कट-पेस्ट बयान से चुनाव जीते, असली चाणक्य नहीं—फर्जी चाणक्य”
निजी सचिव ने एक विवादित बयान में कहा “विधायक खुद प्रेस में कह चुके हैं कि अगर मैं बन्ना गुप्ता का बयान कट-पेस्ट नहीं करता तो चुनाव हार जाता। यह साइबर अपराध की श्रेणी में आता है। इन्हें चाणक्य नहीं, ‘फर्जी चाणक्य’ कहा जाना चाहिए।”
घाटशिला उपचुनाव में भूमिका पर भी सवाल
उन्होंने आरोप लगाया कि हालिया घाटशिला उपचुनाव में विधायक ने न तो प्रचार किया और न ही अपने गठबंधन प्रत्याशी का समर्थन।जबकि अपने चुनाव में वे “कमल ही सिलेंडर, सिलेंडर ही कमल है” जैसे नारे लगवाते थे।
जनता समाधान चाहती है, बयानबाज़ी नहीं
अंत में ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि जमशेदपुर पश्चिम की जनता विकास, सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं की उम्मीद कर रही है, लेकिन विधायक सिर्फ राजनीतिक द्वेष व बयानबाज़ी में उलझे हुए हैं।
