
रांची: झारखंड में 25 नवंबर से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। उत्तर पश्चिमी हवाओं की रफ्तार बढ़ने के साथ ही पूरे प्रदेश में ठंड का असर तेज हो गया है, जिससे कनकनी बढ़ गई है।
अगले दो दिनों में और बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। ठंड में यह बढ़ोतरी आगे भी जारी रहेगी।अगले 2 दिनों में न्यूनतम पारा और 2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है, जिससे कनकनी में और ज्यादा बढ़ोतरी होगी।हालांकि, 28 नवंबर से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी संभव है, जिससे नवंबर के अंतिम दिनों में कड़ाके की सर्दी से थोड़ी हल्की राहत मिलेगी। सुबह धूप निकलने से पहले और शाम के बाद गुलाबी ठंड बनी रहेगी।
कोहरा और धुंध का रहेगा असर
26 नवंबर से 30 नवंबर के बीच राज्य के मौसम में कोहरा और बादलों का असर देखने को मिलेगा। अधिकतर जिलों में सुबह के समय कोहरा और धुंध रहने की संभावना है।इसके बाद दिन में आंशिक बादल छाए रहेंगे, लेकिन धूप निकलने से मौसम सामान्य बना रहेगा।
बाजारों में बढ़ी गर्म कपड़ों की भीड़
ठंड बढ़ने के साथ ही लोगों ने बचाव के उपाय शुरू कर दिए हैं। लोग अभी से ही गर्म कपड़े खरीदने की मार्केटिंग जोर-शोर से शुरू कर दी है। शहर के गर्म कपड़ों की दुकानों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं, ग्रामीण और शहरी इलाकों में लोग घरों के बाहर आग जलाकर तपते हुए देखे जा रहे हैं, जो बढ़ती ठंड का स्पष्ट संकेत है।
