
जमशेदपुर:जमशेदपुर के भुइयांडीह स्थित ह्यूम पाइप कल्याण नगर ए ब्लॉक में गुरुवार को दिनदहाड़े मासूम बच्चे से सोने का लॉकेट छीन लिए जाने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, बस्ती में पहली बार इस तरह की वारदात हुई है, जिसने लोगों में भय और आक्रोश पैदा कर दिया है।
मां के सामने मासूम से छीन लिया लॉकेट
घटना उस समय हुई जब सरिता देवी अपने छोटे बेटे उपेन्द्र कैब्रता को साथ लेकर कल्याण नगर चौक स्थित दुकान से सामान लेकर लौट रही थीं। उनका बच्चा उनसे करीब 100 मीटर आगे चल रहा था। जैसे ही वह शिव मंदिर के पास पहुंचे, मंदिर के पीछे से तीन युवक अचानक निकले और बच्चे को पकड़कर उसकी मुंह दबा दिया। इसके बाद उसके गले से सोने का लॉकेट झपटकर फरार हो गए।मां सरिता देवी जैसे ही वहां पहुंचीं और बच्चे को बदमाशों के चंगुल में देखा, उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनते ही आरोपी युवक मौके से भाग निकले।
बस्ती में बढ़ रहा नशे का अड्डा, स्थानीय लोग चिंतित
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में बस्ती में बाहरी युवकों का आना-जाना बढ़ा है। बताया गया कि यहां खुलेआम नशे का सेवन, गांजा, ब्राउन शुगर और शराब की बिक्री होती है। कई युवक मंदिर के पीछे और सुनसान जगहों पर बैठकर प्रतिबंधित नशा करते हैं।लोगों का कहना है कि पुलिस की पेट्रोलिंग नाममात्र की होती है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
पहले भी हो चुकी है घटना
स्थानीय निवासियों के अनुसार, करीब एक महीने पहले सी ब्लॉक में भी एक महिला के कान से ईयर रिंग झपटकर बदमाश फरार हो गए थे। उस घटना में भी पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी।
“50 साल में नहीं हुई ऐसी घटना” – लोग हुए दहशत में
बस्ती के वरिष्ठ लोगों का कहना है कि पिछले 50 वर्षों में यहां छिनतई की कोई घटना नहीं हुई। लेकिन पिछले कुछ महीनों में लगातार ऐसे अपराध देखने को मिल रहे हैं, जो बस्ती की शांति को भंग कर रहे हैं।
पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि—बस्ती में नियमित पेट्रोलिंग की जाए,संदिग्ध युवकों की जांच की जाए,नशे के कारोबार पर तत्काल रोक लगाई जाए,अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।लोगों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो बस्ती की स्थिति और गंभीर हो सकती है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और स्थानीय लोगों को सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है।
