XLRI जमशेदपुर का एक्जीक्यूटिव एजुकेशन में विस्तार: बिज़नेस एनालिटिक्स और सीनियर लीडरशिप के दो नए सर्टिफिकेट प्रोग्राम लॉन्च

Spread the love

जमशेदपुर: भारत के अग्रणी बी-स्कूलों में शुमार और आईआईआरएफ रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रहने वाले एक्सएलआरआई जमशेदपुर ने अपने एग्जिक्यूटिव एजुकेशन पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए दो नए पोस्टग्रेजुएट सर्टिफिकेट कार्यक्रमों की घोषणा की है। ये कार्यक्रम बिज़नेस एनालिटिक्स और सीनियर लीडरशिप पर केंद्रित हैं, जिनका उद्देश्य अनुभवी पेशेवरों को डिजिटल युग की जरूरतों के अनुरूप तैयार करना है।

टैलेंटस्प्रिंट के सहयोग से लाइव-ऑनलाइन शिक्षा

इन पाठ्यक्रमों को टैलेंटस्प्रिंट (जो एक्सेंचर का हिस्सा है) के सहयोग से शुरू किया जा रहा है।ये प्रोग्राम लाइव-ऑनलाइन प्रारूप में उच्चस्तरीय प्रबंधन शिक्षा उपलब्ध कराएंगे।दोनों पाठ्यक्रमों में प्रतिभागियों को सीखने के अनुभव को बढ़ाने के लिए जमशेदपुर कैंपस पर पांच दिन के इमर्शन (Immersion) का अवसर भी मिलेगा।कोर्स पूरा करने के बाद प्रतिभागियों को एक्सएलआरआई का सर्टिफिकेट प्राप्त होगा, साथ ही वे 30,000 से अधिक पूर्व छात्रों के वैश्विक नेटवर्क में शामिल होने का मौका पाएंगे।

भविष्य के कौशल पर फोकस

एक्सएलआरआई के एसोसिएट डीन ने इस पहल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संस्थान का उद्देश्य जिम्मेदार और दूरदर्शी नेतृत्व विकसित करना है। उन्होंने कहा कि यह साझेदारी प्रोफेशनल्स को भविष्य के कौशल से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

  1. बिज़नेस एनालिटिक्स प्रोग्राम (AICTE स्वीकृत) यह कार्यक्रम 12 माह का है और इसे एआईसीटीई (AICTE) ने अप्रूव किया है। पाठ्यक्रम में वर्णनात्मक (Descriptive), पूर्वानुमान आधारित (Predictive) और प्रिस्क्रिप्टिव एनालिटिक्स (Prescriptive Analytics) पर विशेष ध्यान रहेगा।यह आईटी, बिग डेटा, ई-कॉमर्स, मार्केटिंग और रिसर्च क्षेत्रों से जुड़े शुरुआती और मध्य-स्तर के प्रोफेशनल्स के लिए उपयुक्त है।
  2. सीनियर लीडरशिप प्रोग्राम

यह कार्यक्रम 10 वर्ष या उससे अधिक अनुभव वाले प्रबंधकों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। इसमें रणनीतिक सोच, नेतृत्व संचार, कॉर्पोरेट गवर्नेंस और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर केंद्रित सत्र शामिल होंगे।यह प्रतिभागियों को जटिल कारोबारी चुनौतियों से निपटने की क्षमता विकसित करने में मदद करेगा।

दोनों कार्यक्रमों से संबंधित विस्तृत जानकारी टैलेंटस्प्रिंट की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

More From Author

जमशेदपुर:भुइयांडीह में मासूम से लॉकेट छीनकर फरार हुए बदमाश, बस्ती में बढ़ते नशे और अपराध से दहशत में लोग

जमशेदपुर: मासिक अपराध गोष्ठी में एसएसपी ने दिए कड़े निर्देश, ड्रग्स-हथियार माफियाओं पर होगी सख्त कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.