रोजगार और विकास का संकल्प: 28 नवंबर को 10,000 युवाओं को मिलेगी नौकरी, CM हेमंत सोरेन बोले- ‘अगले 50 वर्षों में झारखंड को दिल्ली-मुंबई की तर्ज पर विकसित करेंगे’

Spread the love

नेमरा : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज अपने पैतृक गांव नेमरा के लुकैयाटाड़ में अपने दादा शहीद सोबरन सोरेन की शहादत दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने अपने दादा की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद मंच से संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने कई बड़े ऐलान किए, जिनमें युवाओं को रोजगार और राज्य के विकास का रोडमैप शामिल था।

28 नवंबर को 10,000 युवाओं को रोजगार

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में राज्य में रोजगार सृजन को लेकर बड़ी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि 28 नवंबर को उनकी सरकार के पूरे 1 साल होने जा रहे हैं, और इस अवसर पर राज्य के 10,000 युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि झारखंड युवाओं का राज्य है और उनकी सरकार युवाओं को उनका हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

दलालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

मुख्यमंत्री ने सरकारी कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए दलालों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यालयों और अधिकारियों के कार्यालयों के दलालों को बख्शा नहीं जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे दलालों को चिन्हित कर उन्हें हटाने का काम किया जाएगा और सलाखों के पीछे बंद किया जाएगा।

50 साल का विकास रोडमैप

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के भविष्य के विकास को लेकर एक महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले 50 वर्षों में झारखंड को दिल्ली, मुंबई, गुजरात के तर्ज पर विकसित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि आने वाले 50 साल का रोडमैप जल्द ही झारखंड में जमीन पर दिखाई देगा।मुख्यमंत्री की ये घोषणाएं झारखंड के विकास और सुशासन के प्रति उनकी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।

More From Author

बाल विवाह मुक्त पूर्वी सिंहभूम: आदर्श सेवा संस्थान का संकल्प, साल भर में जिले से खत्म होगा सदियों पुराना अपराध; 100 दिवसीय गहन अभियान शुरू

बोकारो स्टील प्लांट में गैस रिसाव का मॉक ड्रिल: NDRF, SDRF और CISF ने दिखाया त्वरित तालमेल; DC ने ‘सेफ्टी’ को बताया प्लांट का ग्रंथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.