
जमशेदपुर। कदमा थाना पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में एक और सफलता दर्ज की है। 26 नवंबर 2025 को अभिषेक प्रसाद द्वारा दर्ज कराई गई चोरी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर चोरी गई स्कूटी सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
स्कूटी चोरी का मामला दर्ज
अभिषेक प्रसाद ने लिखित आवेदन देकर बताया था कि उनकी Honda Dio स्कूटी (रजि. सं. JH05CB9662) को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। मामला दर्ज करने के बाद कदमा थाना पुलिस ने त्वरित अनुसंधान शुरू किया।
औचक जांच में मिली सफलता
27 नवंबर 2025 की रात करीब 11 बजे कदमा-सोनारी लिंक रोड पर पुलिस टीम द्वारा की जा रही औचक जांच के दौरान चोरी गई स्कूटी के साथ दो युवक पकड़े गए। पूछताछ में दोनों ने इस चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की।
एक और चोरी का खुलासा, दूसरी स्कूटी बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को यह भी बताया कि उन्होंने एक और Honda Dio स्कूटी (रजि. सं. JH05BT6081) की चोरी सोनारी थाना क्षेत्र से की थी। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने फार्म एरिया से दूसरी स्कूटी भी बरामद कर ली।गिरफ्तार अभियुक्तों में शास्त्रीनगर ब्लॉक नं.-4, नियर संतोषी माता मंदिर के हनि ठाकुर, उम्र 26 वर्ष और हरिजन बस्ती धतकीडीह के सन्नी राम, उम्र 23 वर्ष है। दोनों अभियुक्तों को विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बरामद सामानों की सूची
काला-ग्रे रंग की Honda Dio स्कूटी (रजि. सं. JH05CB9662) — पहली चोरी गई स्कूटी
लाल-सफेद रंग की Honda Dio स्कूटी (रजि. सं. JH05BT6081) — सोनारी क्षेत्र से चोरी की गई स्कूटी
कदमा थाना पुलिस की इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों द्वारा सराहा जा रहा है और क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगने की उम्मीद बढ़ी है।
