देशव्यापी अभियान के तहत सरायकेला में 2800 किलो मादक पदार्थों का विनष्टीकरण, गृह मंत्रालय ने की मॉनिटरिंग

Spread the love

सरायकेला। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश पर मंगलवार को पूरे देश में प्रतिबंधित मादक पदार्थों के विनष्टीकरण का अभियान चलाया गया। इस अभियान की मॉनिटरिंग सीधे गृह मंत्रालय द्वारा की गई। इसी कड़ी में सरायकेला जिले के सिनी मोड़ स्थित आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड में झारखंड के विभिन्न जिलों से पिछले सात महीने में जब्त किए गए करीब 2800 किलो मादक पदार्थों को नष्ट किया गया।

300 किलो गांजा और 250 किलो डोडा किया गया नष्ट

झारखंड नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड (NCB) रांची के जोनल डायरेक्टर अभिषेक आनंद ने जानकारी दी कि इस अभियान के दौरान 300 किलो गांजा, करीब ढाई सौ किलो डोडा और अन्य मादक पदार्थों को वैज्ञानिक तरीके से नष्ट किया गया। इसके अलावा 25 किलो अफीम को विशेष प्रक्रिया से ट्रीटमेंट कर राजकीय अफीम फैक्ट्री गाजीपुर भेजने की व्यवस्था की गई है।अभिषेक आनंद ने कहा कि पूरे अभियान के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित सभी गाइडलाइनों का कड़ाई से पालन किया गया। उन्होंने बताया कि इस तरह की कार्रवाई से समाज में मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों को रोकने और युवाओं को नशे की लत से बचाने में मदद मिलेगी।

प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी

अभियान के दौरान सरायकेला के एसपी मुकेश कुमार लुणायत, सिनी ओपी प्रभारी राजेंद्र कुमार, आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट हेड आशीष सिंह और नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड के अन्य अधिकारी मौजूद थे। सभी ने मिलकर विनष्टीकरण प्रक्रिया की निगरानी की।

राज्य का एकमात्र अधिकृत प्लांट

गौरतलब है कि आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड झारखंड का एकमात्र बायो एवं इंडस्ट्रियल वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट है, जहां सरकारी मानकों के अनुरूप खतरनाक कचरे का निपटारा किया जाता है। यहां से निकलने वाले वेस्ट का भी वैज्ञानिक तरीके से प्रबंधन किया जाता है।यह दूसरा अवसर है जब झारखंड के सभी जिलों से जब्त किए गए मादक पदार्थों का इस प्लांट में विनष्टीकरण किया गया है। इससे पहले जनवरी महीने में भी यहां राज्य भर से जब्त किए गए ड्रग्स को नष्ट किया गया था।

More From Author

वासेपुर में NIA की बड़ी कार्रवाई, गोविंदपुर सीओ ऑफिस में कार्यरत कर्मचारी के घर छापेमारी

जिला शिक्षा योजनाओं की समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, त्रुटिपूर्ण प्रमाणपत्र पर कार्रवाई के आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.