
धनबाद। धनबाद के वासेपुर इलाके में मंगलवार को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। टीम ने गोविंदपुर सीओ कार्यालय में कार्यरत शाहबाज अंसारी के घर पर छापेमारी की। कार्रवाई को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
मौके पर मौजूद रही झारखंड पुलिस
छापेमारी के दौरान झारखंड पुलिस की टीम भी NIA अधिकारियों की मदद कर रही है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पूरे इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
नोट गिनने की मशीन मंगाई गई
सूत्रों के अनुसार, कार्रवाई के दौरान टीम ने मौके पर नोट गिनने की मशीन भी मंगाई है। फिलहाल एजेंसी की टीम घर की गहन तलाशी में जुटी हुई है।
यूपी से आई NIA टीम
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश से आई NIA टीम कर रही है। एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी से संबंधित पूरी जानकारी और कार्रवाई का कारण विस्तृत जांच के बाद ही सार्वजनिक किया जाएगा।स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं। फिलहाल एजेंसी की ओर से किसी तरह की आधिकारिक प्रेस वार्ता नहीं की गई है।