जिला शिक्षा योजनाओं की समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, त्रुटिपूर्ण प्रमाणपत्र पर कार्रवाई के आदेश

Spread the love

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं और कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई।

बीआरपी/सीआरपी प्रमाणपत्र सत्यापन पर विशेष जोर

बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रखंड संसाधन सेवी एवं क्लस्टर संसाधन सेवी (बीआरपी/सीआरपी) के प्रमाणपत्र सत्यापन कार्य की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन भी व्यक्तियों के प्रमाणपत्र में त्रुटि पाई जाती है, उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि शैक्षणिक व्यवस्था में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए यह अनिवार्य है।

ई-विद्या वाहिनी और पठन-पाठन पर समीक्षा

उपायुक्त ने ई-विद्या वाहिनी के माध्यम से शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ऑनलाइन उपस्थिति विवरणी को समय पर अपडेट करने और पठन-पाठन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया।

कस्तूरबा विद्यालय और आवासीय स्कूलों पर चर्चा

बैठक में जगन्नाथपुर स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय के अर्धनिर्मित भवन की वर्तमान स्थिति पर भी चर्चा की गई। उपायुक्त ने भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि छात्राओं को बेहतर आवासीय सुविधा मिल सके। इसके साथ ही सभी कस्तूरबा विद्यालयों एवं अन्य आवासीय स्कूलों के संचालन की समीक्षा भी की गई।

खेल प्रतियोगिता और शौचालय व्यवस्था

उपायुक्त ने जिला स्कूल में खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के दौरान छात्र और छात्राओं के लिए पृथक शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता में रखा जाए।

मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तैयारी

बैठक में आगामी मैट्रिक और इंटर परीक्षा के सुचारू आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने विद्यालयों में तत्काल तैयारी कार्य प्रारंभ करने और सभी विद्यालय प्रधानाध्यापकों के साथ जिला स्तर पर विशेष बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया।

अभिभावक-शिक्षक बैठक पर जोर

उपायुक्त ने अभिभावक-शिक्षक बैठक को प्रभावी बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि नियमित अंतराल पर बैठक आयोजित कर छात्रों की शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा की जाए और अभिभावकों को सक्रिय रूप से जोड़ा जाए।बैठक में सहायक समाहर्ता सिद्धांत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो, जिला शिक्षा अधीक्षक प्रवीण कुमार, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, परियोजना अभियंता, जिला स्तरीय कर्मी और सी-3 संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

More From Author

देशव्यापी अभियान के तहत सरायकेला में 2800 किलो मादक पदार्थों का विनष्टीकरण, गृह मंत्रालय ने की मॉनिटरिंग

चक्रधरपुर विधानसभा में बढ़ेंगे 14 नए मतदान केंद्र, कुल बूथ की संख्या 250 होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.