
चक्रधरपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले राउरकेला रेलवे स्टेशन का विस्तृत दौरा किया। महाप्रबंधक ने अपने तमाम विभागीय आला अधिकारियों के साथ विशेष लाइट गुड्स निरीक्षण वाहन से सुबह 6 बजे राउरकेला पहुंचकर सघन निरीक्षण किया।
स्टेशन की साफ-सफाई और तीसरी लाइन का निरीक्षण
महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने राउरकेला स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर की समीक्षा की।उन्होंने स्टेशन के प्लेटफार्म, वेटिंग हॉल और साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।सुबह 9:40 बजे, उन्होंने राउरकेला – पानपोष रेलखंड के बीच निर्माणाधीन तीसरी लाइन के काम की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया।
यार्ड विस्तार और तकनीकी समस्याओं पर चर्चा
इसके बाद, महाप्रबंधक का ध्यान बंडामुंडा और बिसरा क्षेत्रों में यार्ड और लाइनों के विस्तार पर केंद्रित रहा।वे विशेष वाहन से बंडामुंडा ए केबिन होते हुए मिडियम सिक लाइन पहुंचे और यार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने यार्ड के विस्तारीकरण और यहां की तकनीकी समस्याओं का निरीक्षण किया। इसके पश्चात, उन्होंने मिडियम सिक लाइन होते हुए बंडामुंडा- बिसरा लिंक-सी वाई पांचवी रेल लाइन का भी जायजा लिया।महाप्रबंधक ने यार्ड और लाइन संबंधी समस्याओं के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ तत्काल विचार विमर्श किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण कार्यक्रम में चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया समेत मंडल के तमाम आला अधिकारी शामिल थे। निरीक्षण के बाद महाप्रबंधक अपनी टीम के साथ विशेष वाहन से हटिया के लिए रवाना हो गए।
