
जमशेदपुर:टेल्को रेक्रिएशन क्लब में 27 नवंबर की शाम ताइक्वांडो प्रशिक्षण स्थल पर हुई मारपीट की घटना ने अब एक नया और चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है। स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने बड़ा दावा किया है कि बच्चों और प्रशिक्षक सुनील कुमार के साथ मारपीट करने वाले आरोपी समूह ने ही उल्टा पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है, जिससे पीड़ित पक्ष न्याय के लिए संघर्ष कर रहा है।
आरोपी पक्ष ने पहले दर्ज कराई शिकायत, पीड़ित हैरान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब शिल्पी दास के साथ आए 15 से 16 युवकों के समूह ने ताइक्वांडो प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर गाली-गलौज और मारपीट की।इस हिंसा का शिकार कई नाबालिग बच्चे हुए, जिन्हें चोटें आईं।स्थानीय लोगों का कहना है कि मारपीट करने के बाद, इन्हीं आरोपी व्यक्तियों ने पहले पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज करवा दी, जिससे असली पीड़ित और उनके अभिभावक हैरान तथा परेशान हैं।
पुलिस की भूमिका पर भी सवाल
स्थानीय लोगों ने घटना के दौरान टेल्को थाना की पीसीआर वैन की भूमिका पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।आरोप है कि पीसीआर वैन मौके पर मौजूद थी, लेकिन उसने हस्तक्षेप नहीं किया और पूरी घटना देखते हुए भी कोई कार्रवाई करने की कोशिश नहीं की।
पीड़ितों ने की निष्पक्ष जांच की मांग
इस घटना के बाद, बड़ी संख्या में अभिभावक और ताइक्वांडो प्रशिक्षक सुनील कुमार आज टेल्को थाना पहुंचे। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। बच्चों को लगी चोटों को देखते हुए लोगों ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत पर जोर दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि फर्जी शिकायत के जरिए असली पीड़ितों को दबाने की कोशिश की जा रही है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।अभिभावकों ने पुलिस पर विलंब का सवाल उठाते हुए चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो वे बड़ा विरोध-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।
