
जमशेदपुर:भुईयांडीह में हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान का मामला अब पूरी तरह से राजनीतिक रंग ले चुका है, और अब सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी इसमें जोरदार एंट्री मारी है। सोमवार को झामुमो के जमशेदपुर जिला संयोजक बागराई मार्डी ने सीधे-सीधे पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां को निशाने पर लिया और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई।
दुलाल भुईयां के बयान पर झामुमो खफा
बागराई मार्डी, पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां के उस बयान पर खफा थे, जो उन्होंने पिछले दिनों भुईयांडीह में सड़क चौड़ीकरण के दौरान अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद दिया था। पूर्व मंत्री ने जिला मुख्यालय तक रैली निकालकर टाटा स्टील और राज्य सरकार के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ तल्ख़ टिप्पणी की थी।बागराई मार्डी ने दुलाल भुईयां को ‘डूबता जहाज’ करार दिया और उन्हें अपनी भाषा पर संयम रखने की नसीहत दी।
मंत्री रहते गरीबों की सुध क्यों नहीं ली?’
झामुमो नेता बागराई मार्डी ने पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां पर तीखे सवाल दागे और गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने सवाल किया कि “जब आप मंत्री हुआ करते थे, तब उन गरीबों की सुध क्यों नहीं ली?”मार्डी ने कहा कि “जिस थाली में खाकर दुलाल भुईयां मंत्री बने, आज उसी थाली में छेद कर रहे हैं।” उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि “वे आसमान में थूकने का काम न करें।”श्री मार्डी ने पूर्व मंत्री को हद में रहकर संवैधानिक तरीके से अपनी आवाज बुलंद करने की सलाह दी है। उन्होंने साफ कहा कि झामुमो आज किसी से कम नहीं है और विरोधियों को उनकी भाषा में जवाब देना जानता है।
भुईयांडीह मामले का राजनीतिकरण
गौरतलब है कि भुईयांडीह में यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई थी, और जिला प्रशासन इस मामले में मौन है। कार्रवाई वाले स्थान को अवैध अतिक्रमण बताया गया है, जो विकास में बाधक बन रहा था।इससे पहले जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू और जदयू ने भी इस मामले को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया था।अब झामुमो की इस मामले में एंट्री के बाद जमशेदपुर की सियासत पूरी तरह से गरमा गई है।
