कांग्रेस में ‘मीडिया टैलेंट हंट’ का आगाज़: युवाओं को मीडिया पैनलिस्ट के रूप में जोड़ने का आह्वान, 5 दिसंबर तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि

Spread the love

जमशेदपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेस पार्टी ने युवाओं को मीडिया प्लेटफॉर्म पर पार्टी के विचारों को मजबूती से रखने के लिए तैयार करने की कवायद शुरू कर दी है। इसी क्रम में सोमवार को जमशेदपुर में मीडिया टैलेंट हंट चयन प्रक्रिया’ विषय को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

तिलक पुस्तकालय में आयोजित हुई प्रेस वार्ता

कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय, बिष्टूपुर में आयोजित इस कार्यक्रम का संयोजन मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता राजीव मिश्रा ने किया, जबकि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह ने की। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कोल्हान प्रमंडल के समन्वयक अख्तर अली ने बताया कि एआईसीसी के निर्देशानुसार, पूरे देश में मीडिया टैलेंट हंट से जुड़ने के लिए व्यापक पैमाने पर युवाओं का चयन किया जा रहा है।इस पहल का उद्देश्य उन योग्यता रखने वाले युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ना है जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और सम्मानित समाचार पत्रों में मीडिया पैनलिस्ट के रूप में कांग्रेस पार्टी के विचारों को प्रभावी ढंग से व्यक्त कर सकें।

चयन प्रक्रिया और समय सारणी

कांग्रेस पार्टी ने इस टैलेंट हंट के लिए आवेदन और चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी है।पार्टी ऐसे युवाओं को समायोजित करने के लिए आवेदन पत्र ले रही है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर निर्धारित की गई है, जिसे जिला कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय बिष्टूपुर में जमा लिया जाएगा।सभी आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद, 15 दिसंबर से साक्षात्कार शुरू किए जाएंगे। प्रदेश स्तर पर नियुक्त पदाधिकारी साक्षात्कार के विभिन्न पहलुओं पर आवेदक के विचारों को जानेंगे। कई चरणों के साक्षात्कार के उपरांत चयन किए गए मीडिया पैनलिस्टों को कांग्रेस पार्टी का पक्ष रखने की जिम्मेदारी दी जाएगी। वे कांग्रेस पार्टी का इतिहास, देश के आजादी के आंदोलन, और महान नेताओं के योगदान को प्रमुखता से आम जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

More From Author

जमशेदपुर की सियासत गरम: दुलाल भुईयां अब जेएमएम के निशाने पर, भुईयांडीह बयान पर झामुमो ने कहा- ‘डूबता जहाज़’, ‘जिस थाली में खाया उसी में छेद किया’

पूर्वी सिंहभूम मारवाड़ी सम्मेलन चुनाव: सुरेश शर्मा ‘लिप्पु’ ने किया जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन, समाज के गणमान्यों का दिखा ‘महाजुटान’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.