
जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के आगामी चुनाव में जिलाध्यक्ष पद के लिए प्रखर युवा समाजसेवी सुरेश शर्मा ‘लिप्पु’ ने सोमवार को बिष्टुपुर स्थित चुनाव कार्यालय में चुनाव पदाधिकारी के समक्ष दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके नामांकन में मारवाड़ी समाज के गणमान्य व्यक्तियों और युवाओं का भारी समर्थन देखने को मिला, जिसे समाज का ‘महाजुटान’ कहा जा रहा है।
समाज को नाम नहीं, काम चाहिए
नामांकन दाखिल करने के बाद सुरेश शर्मा ‘लिप्पु’ ने समाज को संबोधित करते हुए अपनी उम्मीदवारी का मूल मंत्र स्पष्ट किया।उन्होंने कहा, “समाज को नाम नहीं, काम चाहिए। इसी मूलमंत्र के साथ आज मैं समाज के सभी वरिष्ठजनों का आशीर्वाद, मार्गदर्शन, युवाओं के साथ और महिलाओं के सहयोग से नामांकन पत्र भरा हूँ।उन्होंने मारवाड़ी समाज को एक जागरूक और सामाजिक प्रतिबद्धता वाला समाज बताते हुए आग्रह किया कि उन्हें विस्तृत रूप से समाज की सेवा करने का अवसर प्रदान करें।लिप्पु ने समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि समाज का भरपूर साथ, सहयोग, समर्थन और प्यार सदैव उनके साथ है।
समर्थन में गणमान्य व्यक्तियों ने दर्ज कराई उपस्थिति
सुरेश शर्मा ‘लिप्पु’ के नामांकन समारोह में मारवाड़ी समाज के कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित थे, जिन्होंने उनके प्रति अपनी एकजुटता और समर्थन व्यक्त किया। उनकी उम्मीदवारी ने समाज में एक नए युग की शुरुआत की उम्मीद जगाई है, जिसमें युवाओं और वरिष्ठजनों के सहयोग से समाज की प्रगति और विकास के नए मार्ग प्रशस्त होने की संभावना है।
नामांकन समारोह में प्रमुख गणमान्य व्यक्तित्व मौजूद
इस समारोह में विजय आनंद मूनका, मानव केडिया, महेश गोयल, मुकेश आगीवाल, मनोज गोयल, अनिल मोदी, राजीव अग्रवाल, हर्ष बाकरेवाल, पुनीत कॉउंटिया, अंसुल रिंगारिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, विनोद शर्मा, दुर्गा शर्मा, विमल अग्रवाल अगरबत्ती, दीपक चेतनी, अजय भालोटिया, मंटू लाल अग्रवाल, पीयूष गोयल, टोनी भालोटिया, परमेंद्र शर्मा, मयूर संघी, अश्विनी अग्रवाल, मोहित मूनका, दिलीप कॉउंटिया, हेमंत अग्रवाल, आनंद चौधरी, सन्नी संघी, उमेश खिरवाल, गौरव अग्रवाल, बलराम अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल समेत कई समाज बंधु उपस्थित थे।
