
जमशेदपुर: भारतीय हैंडलूम की समृद्ध विरासत को बढ़ावा देने और पारंपरिक बुनकरों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से, गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में स्टेट हैंडलूम एक्सपो 2025 का आज भव्य शुभारंभ हुआ।झारक्राफ्ट द्वारा आयोजित इस राज्य स्तरीय एक्सपो का उद्घाटन पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
14 दिसंबर तक चलेगा 200 से अधिक स्टॉलों का एक्सपो
यह आयोजन भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के राष्ट्रीय हथकरघा विकास कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है। एक्सपो 1 दिसंबर से 14 दिसंबर 2025 तक आयोजित होगा।इसमें झारखंड सहित देश के विभिन्न राज्यों के बुनकर, कारीगर, सहकारी समितियाँ एवं स्वयं सहायता समूह सम्मिलित हो रहे हैं।एक्सपो में 200 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं।
विपणन मंच और आजीविका सशक्तिकरण का उद्देश्य
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक बुनकरों को एक प्रभावी विपणन मंच प्रदान करना और प्रत्यक्ष बाजार संपर्क के माध्यम से उनकी आजीविका के अवसरों को मजबूत करना है। स्टॉलों पर तसर सिल्क, कॉटन हैंडलूम फैब्रिक, साड़ियाँ, गृह-सज्जा सामग्री तथा प्राकृतिक फाइबर से बने उत्पाद प्रदर्शित किए जा रहे हैं।
झारक्राफ्ट की भूमिका:
झारक्राफ्ट पारंपरिक शिल्प संरक्षण, ग्रामीण आजीविका सशक्तिकरण तथा टिकाऊ हैंडलूम उत्पादों के संवर्धन में निरंतर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
नागरिकों से समर्थन की अपील
उद्घाटन के अवसर पर उप निदेशक झारक्राफ्ट प्रियदर्शी दारिपदा, जीएम डीआईसी रवि शंकर प्रसाद, अन्य विशिष्ट अतिथि, झारक्राफ्ट के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कारीगर उपस्थित थे।स्टेट हैंडलूम एक्सपो प्रतिदिन प्रातः 11:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। एक्सपो अवधि के दौरान विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं उत्पाद प्रोमोशन भी आयोजित किए जाएंगे।पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक संख्या में पहुंचकर स्थानीय बुनकरों एवं कारीगरों को समर्थन प्रदान करें और प्रामाणिक हैंडलूम उत्पादों को प्रोत्साहित करें।
