
पटमदा। पटमदा प्रखंड के बामनी टोला स्थित घोषडीह फुटबॉल मैदान में सोमवार की रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने अंग्रेजी शराब की सैकड़ों खाली बोतलें फेंक दीं। घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह तब हुई जब खिलाड़ी मैदान में फुटबॉल अभ्यास के लिए पहुंचे। मैदान के अंदर और किनारे झाड़ियों में बड़ी संख्या में शराब की बोतलें और कांच के टुकड़े देख ग्रामीण आक्रोशित हो उठे।ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पटमदा थाना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम सुबह करीब 9 बजे घटनास्थल पहुंची और पूरे मैदान का निरीक्षण किया। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए और आश्वासन दिया कि दोषियों की पहचान कर शीघ्र ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।घोषडीह निवासी सुशील बेसरा ने बताया कि इस मैदान में प्रतिदिन गांव के खिलाड़ी फुटबॉल का अभ्यास करते हैं और कई लोग मॉर्निंग वॉक एवं योगाभ्यास के लिए आते हैं। लेकिन बीती रात किसी ने लगभग 12 पेटियों और 5 बोरे में भरकर शराब की खाली बोतलें मैदान के चारों ओर फेंक दीं। इससे मैदान में जगह-जगह कांच के टुकड़े फैल गए, जिससे खिलाड़ियों के पैरों में चोट लगने का खतरा बढ़ गया है।सुशील बेसरा और अन्य ग्रामीणों ने मांग की कि पुलिस ऐसे असामाजिक तत्वों की पहचान कर कठोर कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो ग्रामीण खुद ऐसे लोगों के खिलाफ कदम उठाने को बाध्य होंगे।मौके पर पहुंचे ग्रामीणों में सुशील बेसरा, समीर टुडू, अरुण चंद्र मुर्मू, बहादुर टुडू, सूजन बेसरा और बीरबल मुर्मू शामिल थे। सभी ने सामूहिक प्रयास से दोपहर करीब 12 बजे तक मैदान में फैली बोतलों और कांच के टुकड़ों को साफ किया, ताकि खिलाड़ी फिर से अभ्यास कर सकें।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मैदान की नियमित साफ-सफाई के लिए स्थायी व्यवस्था हो और रात के समय असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस गश्ती बढ़ाई जाए। साथ ही मैदान के आसपास सीसीटीवी लगाने की भी मांग की गई है।