
जमशेदपुर।टाटा मोटर्स के विभिन्न डिवीजनों में मंगलवार को विश्वकर्मा पूजा पूरे भक्ति भाव के साथ मनाई गई। चूंकि विश्वकर्मा पूजा का अवकाश 17 सितंबर को है, इसलिए कर्मचारियों ने एक दिन पहले ही कंपनी के भीतर पूजा का आयोजन किया।
यूनियन के अध्यक्ष-महामंत्री ने लिया हिस्सा
विभिन्न डिवीजनों में आयोजित विश्वकर्मा पूजा के कार्यक्रमों में यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह और अन्य सदस्य शामिल हुए। अध्यक्ष और महामंत्री ने सबसे पहले एक्सल डिवीजन में पूजा में हिस्सा लिया और उसके बाद वे अन्य डिवीजनों में भी गए, जहाँ उन्होंने सभी कर्मचारियों को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएँ दीं।
सेंट्रल पूजा में शामिल होने का अनुरोध
इस अवसर पर, अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह ने सभी कर्मचारियों से 17 सितंबर को टाटा मोटर्स परिसर में होने वाले सेंट्रल विश्वकर्मा पूजा के कार्यक्रम में निर्धारित समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया।