
आदित्यपुर:साउथ ईस्टर्न रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत आदित्यपुर क्रू लॉबी के सामने रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने मंगलवार सुबह 10 बजे से अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर 48 घंटे की भूख हड़ताल शुरू कर दी है। सेंट्रल वर्किंग कमेटी के फैसले के अनुरूप यह शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन 4 दिसंबर की सुबह 10 बजे तक जारी रहेगा।एसोसिएशन का कहना है कि उनकी मांगें लंबे समय से अनदेखी की जा रही हैं, जो रनिंग स्टाफ की सुरक्षा, काम के घंटे, भत्तों और भविष्य की सुरक्षा से जुड़ी हैं। उनकी मुख्य मांगों में किलोमीटर भत्ता (KMA) में 25% वृद्धि और पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली प्रमुख है।
रनिंग स्टाफ की 10 प्रमुख मांगें है जिसमे टीए में 25% वृद्धि स्वीकृत होने के बाद, रनिंग स्टाफ के किमी रेट में भी समान बढ़ोतरी की जाए। किमी भत्ते के 70% हिस्से को इनकम टैक्स से मुक्त किया जाए।ट्रेनों को स्टेबल रखने से जुड़े संयुक्त प्रक्रिया आदेश को वापस लिया जाए।लंबे समय तक ड्यूटी खत्म की जाए और 2016 के RBE 143 व 120 को मजबूती से लागू किया जाए। हेडक्वार्टर रेस्ट 16 घंटे और पीरियडिकल रेस्ट (PR) 30 घंटे यानी 16+30 की व्यवस्था लागू की जाए। निरंतर दो से अधिक रात की ड्यूटी न दी जाए।एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए।सभी पेंडिंग IRT/IDT ट्रांसफर आवेदनों को जल्द प्रोसेस किया जाए।लेडी रनिंग स्टाफ की विशेष शिकायतों के समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएँ।ALP भर्ती (RRB-25) और ट्रेनिंग प्रक्रिया (RRB-24) तेज करने की मांग।
शाखा सचिव राजीव रंजन ने कहा, “माइलेज रेट में 25% वृद्धि हमारी जायज मांग है, और इसके लिए संघर्ष जारी रहेगा वहीं जॉइंट डिवीजन सेक्रेटरी मनीष कुमार ने रेलवे बोर्ड पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा, “50% डीए होने पर सभी कर्मचारियों के टीए में 25% बढ़ोतरी हुई है, तो रनिंग स्टाफ के किमी में भी समान रूप से वृद्धि की जाए। बढ़ा भत्ता 01.01.2024 से लागू किया जाए।” उन्होंने सुरक्षित ट्रेन संचालन के लिए हाई पावर कमेटी की सिफारिशें लागू करने की भी मांग की।
एसोसिएशन ने आरपीएफ और प्रशासन को सूचित किया है कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण है और ट्रेन परिचालन में कोई बाधा नहीं आएगी। इस मौके पर राजीव रंजन, अरुण कुमार मंडल, राहुल घोष, एस. एन्त्र, पवन कुमार, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, अभय कुमार सहित अन्य रनिंग स्टाफ मौजूद थे।
