झारखंड में तीन नए बार भवन का शिलान्यास, चांडिल में भी बनेगा अत्याधुनिक भवन

Spread the love

सरायकेला।झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को राज्य के तीन जिलों – खूंटी, चाईबासा और सरायकेला के चांडिल में नए बार भवन की ऑनलाइन आधारशिला रखी। इस कार्यक्रम में झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान, तीनों जिलों के प्रधान न्यायाधीश, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

चांडिल में 3.51 करोड़ की लागत से बनेगा भवन

चांडिल अनुमंडल कोर्ट में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में जिला जज उमा शंकर सिंह और स्थानीय विधायक सविता महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामाशंकर सिंह ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस बार भवन से अधिवक्ताओं को काफी सहूलियत होगी। विधायक सविता महतो ने इसे झारखंड सरकार की अधिवक्ताओं के प्रति प्रतिबद्धता बताया और कहा कि यह लंबे समय से चली आ रही मांग का परिणाम है।

120 कमरे और सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी

चांडिल में बनने वाले इस तीन मंजिला बार भवन के निर्माण पर करीब 3.51 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसमें कुल 120 कमरे होंगे और सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी, जिससे अधिवक्ताओं को अपने कार्य करने में सुविधा होगी। बार एसोसिएशन ने भी इस पहल को एक ऐतिहासिक क्षण बताया और सरकार का आभार व्यक्त किया।

More From Author

टाटा मोटर्स के डिवीजनों में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन

मानगो के जाकिरनगर में कपाली नाला पर पुल का शिलान्यास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.