ग़म्हरिया के मोहनपुर में युवक ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या: घरेलू विवाद में घर से निकला था 35 वर्षीय दुर्योधन मंडल

Spread the love

ग़म्हरिया: सरायकेला-खरसावां जिले के ग़म्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रापचा पंचायत के मोहनपुर गांव में गुरुवार सुबह एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां एक 35 वर्षीय युवक ने केंदू के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान दुर्योधन मंडल के रूप में हुई है।

गुस्से में घर से निकला था युवक

परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, यह मामला घरेलू विवाद से जुड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि दुर्योधन मंडल बुधवार शाम को किसी बात को लेकर गुस्से में घर से निकल गया था और देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों व ग्रामीणों ने रात भर उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया।

केंदू के पेड़ से लटका मिला शव

गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने प्रदीप मंडल की जमीन पर स्थित केंदू के पेड़ से दुर्योधन मंडल का शव रस्सी के सहारे लटका हुआ देखा।ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना ग़म्हरिया थाना पुलिस को दी। ग़म्हरिया थाना प्रभारी रामचंद्र रजक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया। पंचनामा की कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल, सरायकेला भेज दिया गया।थाना प्रभारी रामचंद्र रजक ने बताया कि पुलिस परिजनों एवं ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है और मृतक के परिजनों से बयान ले रही है। पुलिस घरेलू विवाद के कारणों और आत्महत्या की वजहों की विस्तृत जांच कर रही है।

More From Author

मानगो में बिजली विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा, 11 केवी ट्रांसफॉर्मर में झुलसा मजदूर – हालत नाजुक

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से: 5 कार्यदिवस में आएगा अनुपूरक बजट, सर्वदलीय बैठक में सदन को सुचारू चलाने पर बनी सहमति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.