
जमशेदपुर: बागबेड़ा स्थित ब्लिंकिट स्टोर में कार्यरत डिलीवरी राइडरों ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने और पे आउट में वृद्धि की मांग को लेकर गुरुवार को हड़ताल शुरू कर दी। ब्लिंकिट का खास महल मंडी गेट के सामने स्थित बागबेड़ा स्टोर इस समय विवादों से घिरता नजर आ रहा है, जहां लगभग 100 राइडर काम रोककर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
सुरक्षा पर खतरा और पे आउट की कमी
दिन-रात एक कर ग्राहकों को सामान की सप्लाई करने वाले ये राइडर इस समय खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।राइडर बीरबल राम और मारुति ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन पहले जुगसलाई में एक राइडर से छिनतई की घटना घटी थी, लेकिन स्टोर इंचार्ज ने इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।राइडरों का आरोप है कि उन्हें सही से पे आउट नहीं मिल रहा है, जिससे उनकी दैनिक आजीविका प्रभावित हो रही है।राइडरों ने यह भी बताया कि अपनी आवाज उठाने पर उन्हें काम से निकालने की लगातार धमकी दी जा रही है। इन समस्याओं से क्षुब्ध होकर लगभग 100 राइडरों ने सामूहिक रूप से स्ट्राइक कर दी है और काम को फिलहाल रोक दिया गया है।
स्टोर इंचार्ज ने झाड़ा पल्ला
इस पूरे मामले पर जब स्टोर इंचार्ज से बात की गई, तो उन्होंने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया।स्टोर इंचार्ज ने इसे ‘कंपनी लेवल की बात’ कहकर अपना पलड़ा झाड़ लिया और स्थानीय स्तर पर कोई समाधान देने से इनकार कर दिया।राइडरों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जाती और पे आउट में बढ़ोतरी नहीं की जाती, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।
