जमशेदपुर में ब्लिंकिट राइडरों की हड़ताल: सुरक्षा और पे आउट बढ़ाने की मांग, छिनतई के बाद भी कार्रवाई न होने पर आक्रोश

Spread the love

जमशेदपुर: बागबेड़ा स्थित ब्लिंकिट स्टोर में कार्यरत डिलीवरी राइडरों ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने और पे आउट में वृद्धि की मांग को लेकर गुरुवार को हड़ताल शुरू कर दी। ब्लिंकिट का खास महल मंडी गेट के सामने स्थित बागबेड़ा स्टोर इस समय विवादों से घिरता नजर आ रहा है, जहां लगभग 100 राइडर काम रोककर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

सुरक्षा पर खतरा और पे आउट की कमी

दिन-रात एक कर ग्राहकों को सामान की सप्लाई करने वाले ये राइडर इस समय खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।राइडर बीरबल राम और मारुति ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन पहले जुगसलाई में एक राइडर से छिनतई की घटना घटी थी, लेकिन स्टोर इंचार्ज ने इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।राइडरों का आरोप है कि उन्हें सही से पे आउट नहीं मिल रहा है, जिससे उनकी दैनिक आजीविका प्रभावित हो रही है।राइडरों ने यह भी बताया कि अपनी आवाज उठाने पर उन्हें काम से निकालने की लगातार धमकी दी जा रही है। इन समस्याओं से क्षुब्ध होकर लगभग 100 राइडरों ने सामूहिक रूप से स्ट्राइक कर दी है और काम को फिलहाल रोक दिया गया है।

स्टोर इंचार्ज ने झाड़ा पल्ला

इस पूरे मामले पर जब स्टोर इंचार्ज से बात की गई, तो उन्होंने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया।स्टोर इंचार्ज ने इसे ‘कंपनी लेवल की बात’ कहकर अपना पलड़ा झाड़ लिया और स्थानीय स्तर पर कोई समाधान देने से इनकार कर दिया।राइडरों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जाती और पे आउट में बढ़ोतरी नहीं की जाती, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।

More From Author

जमशेदपुर में ट्रैफिक चेकिंग के दौरान बड़ा विवाद: युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बेरिकेड धक्का देकर गिराया, पुलिस अधिकारी और मुंशी पर अभद्रता का आरोप

जमशेदपुर में बड़ा हादसा टला: साकची हाथी-घोड़ा मंदिर के पास अनियंत्रित ट्रेलर ने दो कार और एक बाइक को रौंदा, जान का नुकसान नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.