बागबेड़ा में मोटर रिपेयरिंग दुकान में लगी आग, मालिक झुलसा

Spread the love

जमशेदपुर। जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हहरगुट्टू प्रेम कुंज के पास एक मोटर रिपेयरिंग और पार्ट्स की दुकान में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस हादसे में दुकान के मालिक संतोष कुमार आग बुझाने के दौरान झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पूजा के दीये से लगी आग

जानकारी के अनुसार, विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य में गैरेज मालिक संतोष कुमार पूजा-अर्चना के बाद अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे। बताया जा रहा है कि पूजा के लिए जलाए गए दीये से अचानक गैरेज में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलते ही संतोष कुमार मौके पर पहुँचे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन वह खुद आग की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए।

लाखों का नुकसान, पुलिस और अग्निशमन विभाग पर उठे सवाल

स्थानीय लोगों की मदद से संतोष कुमार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में गैरेज का सारा सामान जलकर राख हो गया, जिससे लाखों के नुकसान का अनुमान है। स्थानीय लोगों ने इस दौरान पुलिस और अग्निशमन विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि इतनी बड़ी घटना की सूचना के बावजूद न तो बागबेड़ा पुलिस और न ही अग्निशमन विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर पहुँचा।

More From Author

मानगो के जाकिरनगर में कपाली नाला पर पुल का शिलान्यास

जमशेदपुर में ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ की शुरुआत, कचरा डंपिंग स्थलों को संवारा जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.