
जमशेदपुर: एमजीएम थाना पुलिस ने पोखारी निवासी महेश गौड़ के घर में हुई ₹15 से ₹16 लाख की बड़ी चोरी की वारदात का सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर दिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग की निगरानी में गठित एक विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया और चोरी का अधिकांश सामान बरामद कर लिया।
29-30 नवंबर की रात हुई थी वारदात
शनिवार को ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने प्रेस वार्ता कर इस मामले का खुलासा किया।पोखारी निवासी महेश गौड़ का परिवार 28 नवंबर 2025 को ताला बंद कर भगादी समारोह में गया था। इसी बीच, 29-30 नवंबर की रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया।चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण, नगद और मोबाइल फोन चोरी कर लिए थे, जिनकी कुल कीमत लगभग 15 से 16 लाख रुपये बताई गई थी।
चार अपराधी गिरफ्तार, माल का हुआ बंटवारा
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद डीएसपी पटमदा और एमजीएम थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने तेज़ी से कार्रवाई की।पुलिस ने चार अपराधियों—सुंदर कुजूर उर्फ कल्लू, रोहित गोप, मनीष राय और बिक्की सिंह—को गिरफ्तार किया।पूछताछ में मुख्य आरोपी सुंदर कुजूर और रोहित गोप ने चोरी की बात स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने चोरी किए गए माल का आपस में बंटवारा कर लिया था।
बरामद सामान की सूची
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया अधिकांश सामान बरामद कर लिया है। बरामद सामग्री में सोने का ब्रासलेट, मंगलसूत्र, अंगूठी, हार, चेन और कई जोड़ी टॉप्स,चांदी की पायल व बिछिया,तीन मोबाइल फोन और एक काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल,चोरी में इस्तेमाल किया गया लोहे का हथियार और स्क्रूड्राइवर शामिल है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
