
सरायकेला: सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलाबिरा के समीप शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। कांड्रा की ओर से आ रहे एक हाइवा ने सड़क किनारे खड़े दूसरे हाइवा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई।
टक्कर मारने वाले चालक की हालत गंभीर
टक्कर मारने वाले हाइवा का चालक कार्तिक लोहार (27) इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल चालक को एंबुलेंस के माध्यम से सरायकेला सदर अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है।जानकारी के अनुसार, सड़क किनारे खड़े हाइवा में टक्कर के समय कोई चालक मौजूद नहीं था, जिसके कारण जान-माल का बड़ा नुकसान होने से बच गया।
हादसे में कार भी चपेट में आई
जो हाइवा दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उसमें फ्लैस लदा हुआ था और वह राजनगर की ओर जा रहा था। उसने कोलाबिरा के पास खड़े हाइवा में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर के तुरंत बाद, पीछे से आ रही एक कार भी इस हाइवा से जा टकराई। राहत की बात यह रही कि कार में सवार लोगों को किसी प्रकार की चोट नहीं आई।हादसे के कारण कुछ देर तक मार्ग पर अफरा-तफरी और जाम की स्थिति बनी रही, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात सामान्य कराया।सरायकेला पुलिस ने दोनों हाइवा को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस दुर्घटना के सही कारणों (जैसे तेज रफ्तारी या चालक की लापरवाही) का पता लगा रही है।
