
जमशेदपुर: एलबीएसएम कॉलेज के सभागार में शनिवार को एक महत्वपूर्ण साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लेखिका रश्मि शर्मा के चर्चित कहानी संग्रह—’सपनों के ढाई घर’ पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसके साथ ही एक जीवंत पाठक-लेखक संवाद का भी आयोजन हुआ।
सपनों के ढाई घर पर गहन विमर्श
रश्मि शर्मा के इस कहानी संग्रह को केंद्र में रखकर साहित्य, समाज और मानवीय भावनाओं पर गहन विमर्श किया गया।इस अवसर पर लेखिका रश्मि शर्मा से डॉ. क्षमा त्रिपाठी ने बातचीत की, जिन्होंने संग्रह की कहानियों के विभिन्न पहलुओं को सामने रखा।कार्यक्रम का विषय प्रवेश डॉ. सुधीर कुमार ने कराया। संवाद के बाद एक सक्रिय प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें कॉलेज के शिक्षक और छात्र-छात्राएँ दोनों ने पुस्तक में संग्रहित कहानियों के बारे में जिज्ञासापूर्ण प्रश्न पूछे।
डॉ. कमलेश कुमार की पुस्तक का लोकार्पण
साहित्यिक चर्चा के साथ ही एक अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रम भी हुआ।इस अवसर पर डॉ. कमलेश कुमार कमलेंदु द्वारा लिखित पुस्तक—’सांप्रदायिकता की आर्थिक पृष्ठभूमि (1906-1947)’—का भी औपचारिक लोकार्पण किया गया।इस आयोजन से कॉलेज के अकादमिक और साहित्यिक माहौल को बल मिला, जहां छात्रों को समकालीन साहित्य और इतिहास के गंभीर विषयों पर सोचने का अवसर मिला।
