सरायकेला में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़: कुचाई जंगल से 8 ड्रम स्प्रिट और नकली शराब जब्त, आरोपी फरार

Spread the love

सरायकेला:सरायकेला-खरसावां जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चलाए गए एक बड़े अभियान में पुलिस ने कुचाई थाना क्षेत्र के लोप्सो गांव स्थित जंगल में संचालित एक मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

पुलिस को देख जंगल का फायदा उठाकर भागे आरोपी

एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने शनिवार को इस मामले की जानकारी दी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग जंगल के भीतर नकली और अवैध अंग्रेजी शराब का निर्माण कर रहे हैं। सूचना के सत्यापन के बाद एक छापामारी दल गठित किया गया। जैसे ही पुलिस टीम लोप्सो जंगल के बताए गए स्थान पर पहुंची, वहां मौजूद 2 से 3 लोग पुलिस को देखकर भागने लगे।सशस्त्र बल के जवानों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन घना जंगल और झाड़ियों का फायदा उठाकर वे फरार होने में सफल रहे।

बड़ी मात्रा में स्प्रिट और सामग्री जब्त

पुलिस द्वारा मौके पर सघन सर्च अभियान चलाने पर बड़ी मात्रा में अवैध सामग्री बरामद हुई जिसमें 200 लीटर क्षमता के 8 नीले ड्रममें स्प्रिट भरा हुआ पाया गया। प्लास्टिक की बोतलें और जार भी मिले, जिनमें लाल रंग का तरल पदार्थ (नकली शराब) भरा हुआ था।पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च किया और सभी सामान को विधिवत जब्त कर लिया।एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार को किसी भी हाल में पनपने नहीं दिया जाएगा और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।”पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह अवैध कारोबार कब से संचालित हो रहा था और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान जारी है।

More From Author

महिलाओं के नाम होगा भविष्य: UN वुमेन की ‘शी लीड्स-3’ कार्यशाला में राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने पर जोर, सांसदों ने दिए चुनावी टिप्स

चाईबासा में साइबर ठगी का शिकार हुए सेवानिवृत्त बैंककर्मी: ‘जीवन प्रमाण पत्र’ अपडेट कराने के नाम पर ₹16.92 लाख की ठगी, देवघर से एक अपराधी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.