
जमशेदपुर। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस के टाटानगर स्टेशन आगमन के कारण बुधवार को रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शिड्यूल बदल दिया गया। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के विपरीत सुरक्षा कारणों से, डाउन लाइन की इस ट्रेन को सामान्यतः उपयोग होने वाले 4 या 5 नंबर प्लेटफार्म के बजाय एक नंबर प्लेटफार्म पर लाया।
स्टेशन बना छावनी
राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस के आगमन को देखते हुए, टाटानगर स्टेशन को सुरक्षा के लिहाज से छावनी में तब्दील कर दिया गया था। रेलवे सुरक्षा बल , जीआरपी और जिला पुलिस के जवान बड़ी संख्या में तैनात थे।इस दौरान दर्जनों रेल अधिकारी भी स्टेशन पर मौजूद रहे ताकि राज्यपाल की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा सके।
ओडिशा दौरे से लौटे राज्यपाल
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ओडिशा के रायरंगपुर दौरे से लौटे थे। वह सोमवार को हावड़ा-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस से टाटानगर स्टेशन पहुँचे थे और यहाँ से सड़क मार्ग द्वारा जमशेदपुर सर्किट हाउस होते हुए ओडिशा के रायरंगपुर के लिए रवाना हुए थे।बुधवार को उनकी वापसी को देखते हुए ही सुरक्षा और प्रोटोकॉल के तहत विशेष व्यवस्था की गई और रांची-हावड़ा वंदे भारत को प्लेटफार्म नंबर एक पर लाया गया।
