Jharkhand-हजारीबाग में NIA और ATS की दबिश: कुख्यात ISIS आतंकी शाहनवाज आलम ‘शैफी’ से जुड़े मामले में पैतृक घर पर छापेमारी

Spread the love

हजारीबाग। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने गुरुवार तड़के एक बार फिर हजारीबाग जिले में बड़ी कार्रवाई की है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी और एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड की संयुक्त टीम ने पेलावल थाना क्षेत्र के अंसार नगर स्थित एक घर में दबिश दी है, जहाँ संदिग्ध आतंकी शाहनवाज आलम उर्फ शैफी से जुड़े मामले में गहन पूछताछ और तलाशी चल रही है।

पुणे ISIS मॉड्यूल से जुड़े हैं तार

जाँच टीम गुरुवार सुबह-सुबह तीन गाड़ियों से मौके पर पहुँची। सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है। जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी ISIS पुणे मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार किए गए कुख्यात आतंकी शाहनवाज आलम से जुड़े इनपुट्स के आधार पर की जा रही है। शाहनवाज आलम, जो मूल रूप से हजारीबाग का ही रहने वाला है, को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अक्टूबर 2023 में दिल्ली से गिरफ्तार किया था।वह पुणे पुलिस की हिरासत से भाग गया था, जिसके बाद NIA ने उस पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, शहनवाज सफीउज्जमा उर्फ शैफी एक कुख्यात ISIS आतंकी था और उसने पुणे के जंगल में प्रशिक्षण भी लिया था।

प्रिंटिंग मशीन और गोपनीय पूछताछ

छापेमारी बेहद ही गोपनीय ढंग से चल रही है, और कोई भी अधिकारी आधिकारिक रूप से कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। टीम ने घर के अंदर एक प्रिंटिंग मशीन भी ले गई है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि टीम कुछ दस्तावेज या फोटो प्रिंट कर रही है। घर के अंदर वृद्ध परिजनों से पूछताछ की जा रही है।शाहनवाज आलम का आपराधिक इतिहास भी रहा है। वह दिसंबर 2020 में जमानत पर छूटने से पहले 2019 में हजारीबाग में डकैती और चोरी के कई मामलों में भी गिरफ्तार हुआ था और 8-9 महीने जेल में रहा था। जमानत के बाद ही वह कथित तौर पर ISIS हैंडलर के संपर्क में आया था।वर्तमान में एनआईए की टीम शहनवाज आलम के हजारीबाग नेटवर्क और उसके संभावित सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटाने पर केंद्रित है।

More From Author

खालसा स्कूल में आयोजित हुआ ‘हिंद की चादर’ गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहादत दिवस समारोह, बच्चों ने मॉडल और भाषण से दिया सर्वोच्च बलिदान को सम्मान

संकल्प एवं निर्माण सामाजिक संस्था ने आयोजित किया 13वां भव्य रक्तदान शिविर, डेढ़ सौ यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.