Jharkhand-गम्हरिया में भीषण सड़क हादसा: 907 मालवाहक ने बालू लदे हाइवा को मारी जोरदार टक्कर, ड्राइवर एक घंटे तक केबिन में फंसा रहा

Spread the love

गम्हरिया। टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर रापचा मोड़ के समीप गुरुवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। इस घटना में एक 907 मालवाहक वाहन ने आगे चल रहे बालू लदे एक हाइवा को पीछे से इतनी जोरदार टक्कर मारी कि मालवाहक वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसका आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया।

एक घंटे तक केबिन में फंसा रहा चालक

दुर्घटना के समय दोनों वाहन गम्हरिया से कांड्रा की ओर जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 907 मालवाहक वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह दब गया, जिससे चालक केबिन में ही गंभीर रूप से फंस गया।चालक लगभग एक घंटे से भी अधिक समय तक केबिन के मलबे में फंसा रहा। राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद, चालक को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। इसके बाद उसे तत्काल एम्बुलेंस से टाटा मेन हॉस्पिटल भेजा गया।घटना की जानकारी मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुँची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सामान्य कराने का प्रयास शुरू कर दिया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हादसा चालक की लापरवाही या ओवर स्पीडिंग के कारण हुआ।

More From Author

Jharkhand-टाटानगर के दो रेल कर्मचारियों ने पावरलिफ्टिंग में जीता कांस्य पदक, स्टेशन निदेशक ने बढ़ाया हौसला

Jharkhand: टाटा ज़ू ने सभी जानवरों की विशेष देखभाल शुरू की, हीटर से लेकर गर्म भोजन तक की व्यवस्था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.