‘नर सेवा – नारायण सेवा’: हर हर महादेव सेवा संघ ने 25वें वर्ष के कंबल सेवा अभियान का किया शुभारंभ, साधु समाज को कंबल वितरित

Spread the love

जमशेदपुर।शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था हर हर महादेव सेवा संघ ने अपनी वार्षिक सेवा परंपरा को निभाते हुए कंबल वितरण अभियान के 25वें वर्ष का भव्य शुभारंभ किया। प्रत्येक वर्ष की भाँति, इस वर्ष भी सेवा की शुरुआत साधु समाज के बीच कंबल वितरित करके की गई। इस दौरान कालीमाटी रोड क्षेत्र ‘हर हर महादेव’ के जयघोष से गूंज उठा।संस्था के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि संस्था पिछले 25 वर्षों से लगातार जरूरतमंदों, असहायों और गरीब परिवारों तक गर्माहट पहुँचाने का कार्य कर रही है।

यह मानवता के प्रति हमारा संकल्प है

संस्था के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने इस अवसर पर कहा हमारी कंबल सेवा कोई औपचारिक कार्यक्रम नहीं, यह मानवता के प्रति हमारा संकल्प है। 25 वर्ष पहले शुरू की गई यह छोटी-सी सेवा आज हजारों परिवारों तक गर्माहट पहुँचा रही है। हम हर वर्ष सेवा की शुरुआत साधु-संतों के आशीर्वाद से करते हैं, ताकि यह अभियान और अधिक प्रभावी तथा सफल हो सके। आने वाले दिनों में हम शहर के विभिन्न क्षेत्रों, बस्तियों, ग्रामीण इलाकों और जरूरतमंद परिवारों तक कंबल पहुँचाते रहेंगे। हमारा लक्ष्य है कि कठोर ठंड में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति बिना कंबल के न रहे।

निरंतरता और समर्पण की सराहना

कार्यक्रम में उपस्थित शहर के वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण सिंह ने हर हर महादेव सेवा संघ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि, “हर हर महादेव सेवा संघ पिछले 25 वर्षों से निरंतरता, समर्पण और मानवीय भावना के साथ जो सेवा कर रहा है, वह समाज के लिए एक प्रेरक उदाहरण है। ठंड के कठिन समय में यह अभियान अनगिनत लोगों के लिए जीवनदायिनी राहत है।इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्ध नागरिक, पदाधिकारी और स्वयंसेवक उपस्थित रहे, जिन्होंने सेवा अभियान को और अधिक व्यापक बनाने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह निक्कू द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

गणमान्य लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर जयप्रकाश राय, जितेन्द्र चावला, रामकेवल मिश्रा, राघवेंद्र शर्मा, बंटी सिंह, रूपेश झा, के विश्वनाथ राव, संदीप कुमार सिंह, स्वाती मित्रा, जूगुन पांडे, बिभास मजूमदार, रितिका श्रीवास्तव, सरबजीत सिंह टोबी, शेखर मुखी, बिनोद भिरभरिया, आकाश गोप एवं अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

More From Author

Jharkhand-जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता: दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 60 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

झारखंड विधानसभा सत्र पर CM हेमंत सोरेन ने कहा: ‘विपक्ष की भूमिका आप लोगों ने देखी, सत्ता पक्ष काम को धरातल पर उतारने में प्रयासरत’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.