
रांची।झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की समाप्ति के उपरांत, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए सत्र के दौरान हुई गतिविधियों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। मुख्यमंत्री ने सत्र में सभी माननीय सदस्यों के सक्रिय भागीदारी की सराहना की, जबकि विपक्ष की भूमिका पर तंज कसा।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा आप लोगों ने भी देखा है कि सभी माननीय सदस्यों ने बढ़-चढ़कर सत्र में हिस्सा लिया।
सत्ता पक्ष विकास के कार्यों पर केंद्रित
सत्र के दौरान विपक्ष के विरोध और हंगामे की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा और विपक्ष की जो भूमिका है वो तो आप लोगों ने देखा ही “।उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार और सत्ता पक्ष लगातार विकास और जनकल्याण के कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि “सत्ता पक्ष अपने कामों में और कामों को धरातल पर उतारने में निरंतर प्रयासरत है।”मुख्यमंत्री का यह बयान शीतकालीन सत्र के हंगामेदार समापन के बाद आया है, जहाँ सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर तीखी बहस और गतिरोध देखने को मिला था। मुख्यमंत्री ने विपक्ष की आलोचना को नजरअंदाज करते हुए अपनी सरकार के काम पर ध्यान केंद्रित करने का संकेत दिया।
