
जमशेदपुर। शुक्रवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के तीन दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शानदार आगाज़ हुआ। उद्घाटन समारोह में कंपनी प्रबंधन और यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
अतिथियों ने किया टूर्नामेंट का शुभारंभ
टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में एचआर हेड प्रणव कुमार, ईआर हेड सौमिक रॉय, यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, रजत सिंह, अमर सिंह समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत पौधा भेंटकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया।
पहले दिन खेले गए 6 रोमांचक मुकाबले
टूर्नामेंट के पहले दिन कुल छह रोमांचक मैच खेले गए। इनमें टाटा मोटर्स के अलग-अलग मॉडल के नामों पर बनी टीमों ने हिस्सा लिया। पहले दिन के प्रदर्शन में हेरियर और टियागो की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो-दो जीत दर्ज की।
पहले दिन का परिणाम:
हैरियर और टियागो (2-2 मैच जीते) वहीं सफारी और नेक्सॉन (1-1 मैच जीते)।टूर्नामेंट में यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह ने स्वयं भी खेल में भाग लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, जिसने खेल भावना को और मजबूत किया। यह तीन दिवसीय टूर्नामेंट कर्मचारियों के बीच सामंजस्य और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
