अटल जयंती पर रक्तदान शिविर हेतु पोस्टर विमोचन: भाजपा नेता दिनेश कुमार ने की जमशेदपुरवासियों से अधिक भागीदारी की अपील

Spread the love

जमशेदपुर।भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर को लेकर भाजपा नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश कुमार ने शुक्रवार को पोस्टर विमोचन किया। उन्होंने जमशेदपुरवासियों से इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।

रक्तदान ही अटल जी के सेवा-संकल्पों का सच्चा पालन’

पोस्टर जारी करते हुए दिनेश कुमार ने कहा कि अटल जी ने अपने पूरे जीवनकाल में मानवता और सेवा को सर्वोच्च स्थान दिया। उन्होंने कहा कि उन्हीं से प्रेरणा लेते हुए उनकी जयंती पर रक्तदान करना सबसे बड़ा सेवा कार्य है।दिनेश कुमार ने जमशेदपुरवासियों से अपील करते हुए कहा रक्त की हर बूंद किसी ज़रूरतमंद के लिए जीवनदान बन सकती है। मैं जमशेदपुरवासियों से अपील करता हूँ कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर रक्तदान करें और इस पुण्य कार्य में सहभागी बनें। आपके द्वारा दान दिए गए रक्त से पूरे वर्ष भर जरूरतमंदों को रक्त की सेवा हम सभी के माध्यम से की जाती है।”

22 वर्षों से हो रहा निरंतर आयोजन

यह रक्तदान शिविर 25 दिसंबर 2025 को केबुल वेलफेयर क्लब, गोलमुरी में आयोजित होगा। रक्तदान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा।मालूम हो कि दिनेश कुमार और भाजपा गोलमुरी मंडल द्वारा यह आयोजन बीते 22 वर्षों से निरंतर 25 दिसंबर को किया जा रहा है।दिनेश कुमार ने आगे कहा कि किसी अनजान जरूरतमंद की जिंदगी बचाना ही अटल जी के सेवा-संकल्पों का सच्चा पालन है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस शिविर में युवाओं और समाजसेवियों की बड़ी भागीदारी होगी और यह शिविर शहर में एक सकारात्मक सामाजिक पहल बनेगा।पोस्टर विमोचन के दौरान दिनेश कुमार के साथ अमरजीत सिंह राजा, प्रोबीर चटर्जी राणा, अशोक सामंता, बंटी अग्रवाल, आर राकेश राव, लक्ष्मण बेहरा मौजूद रहे।

More From Author

सरायकेला सदर अस्पताल में तनाव: पुलिस ने डुमरी विधायक जयराम महतो को घायल जेकेएलएम नेता तरुण महतो से मिलने से रोका, बिना कोर्ट अनुमति के इनकार

करीम सिटी कॉलेज के शिक्षा संकाय का वार्षिक खेल दिवस संपन्न: सतारी बिरुली और सुनीता केरकेट्टा बने बेस्ट एथलीट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.