
जमशेदपुर। जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवनगर आश्रम के समीप बीते 2 और 3 दिसंबर की मध्यरात्रि को हुई हत्या की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समेत कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।इस घटना में शेखर सांडील नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी, जिससे देवनगर क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था।
एसआईटी ने किया पूरे कांड का खुलासा
घटना की गंभीरता को देखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया था। टीम ने तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूत्रों के आधार पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया।पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण, हत्याकांड का मुख्य आरोपी राहुल सिंह ने 9 दिसंबर को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
दो सहयोगियों को भी दबोचा
मुख्य आरोपी राहुल सिंह के बयान के आधार पर पुलिस ने उसके दो सहयोगियों संजय पाल और संतोष कर्मकार को भी गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस जाँच में सामने आया है कि मृतक शेखर सांडील और मुख्य आरोपी राहुल सिंह आपस में पड़ोसी थे। उनके बीच काफी समय से आपसी रंजिश और विवाद चला आ रहा था। पुलिस ने पुष्टि की है कि इसी पुरानी रंजिश के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया था।पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है, वहीं इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहन जाँच की जा रही है।
