
आदित्यपुर। राष्ट्रपति के प्रस्तावित आगमन को लेकर आदित्यपुर की सड़कों पर चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का नागरिक समन्वय समिति ने समर्थन किया है। समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण सिंह ने प्रशासन के इस कदम को शहर की व्यवस्था के लिए सकारात्मक बताया है, लेकिन साथ ही प्रभावित गरीबों के भविष्य को लेकर चिंता भी जताई है।
“अतिक्रमण मुक्त व्यवस्था स्थायी हो”
प्रसिद्ध नारायण सिंह ने कहा कि प्रशासन द्वारा सड़कों के किनारे से अवैध कब्जे हटाना एक सराहनीय कदम है। इससे न केवल सड़कों पर यातायात सुगम होगा, बल्कि शहर की सुंदरता भी बढ़ेगी। हालांकि, उन्होंने प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि यह कार्रवाई केवल राष्ट्रपति के दौरे तक सीमित नहीं रहनी चाहिए।प्रशासन को यह सुनिश्चित करना होगा कि भविष्य में इन सड़कों पर पुनः अतिक्रमण न हो।
बेरोजगार हुए लोगों के लिए पुनर्वास की मांग
समिति ने अतिक्रमण की चपेट में आए छोटे दुकानदारों और रेहड़ी-पटरी वालों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की। श्री सिंह ने जोर देकर कहा कि जो लोग इस अभियान के कारण बेरोजगार हुए हैं, उनके लिए प्रशासन को वैकल्पिक रोजी-रोजगार की व्यवस्था करनी चाहिए। प्रशासन को उपयुक्त स्थान चिह्नित कर इन दुकानदारों को व्यवस्थित रूप से बसाना चाहिए ताकि उनका जीविकोपार्जन बाधित न हो।
नागरिक समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक
इस विषय को लेकर समिति की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासन से अतिक्रमण मुक्त व्यवस्था को स्थायी रूप देने और प्रभावित लोगों के पुनर्वास पर ठोस नीति बनाने की मांग की गई।बैठक में मुख्य रूप से अजीत कुमार (महासचिव, नागरिक समन्वय समिति),बिमल सिंह,संजय कुमार एवं अन्य सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।
