
आदित्यपुर। श्रीनाथ यूनिवर्सिटी में आगामी 22 दिसंबर को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियाँ अपने अंतिम चरण में हैं। इस गरिमामय समारोह में झारखंड के माननीय राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष की मौजूदगी इसे और भी खास बनाने वाली है।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि
समारोह की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार शामिल होंगे।विशिष्ट अतिथि बतौर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
500 विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्री, 44 बनेंगे गोल्ड मेडलिस्ट
इस दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों से उत्तीर्ण लगभग 500 विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए डिग्रियाँ प्रदान की जाएंगी। इसके साथ ही, अलग-अलग विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 44 मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा।
प्रशासनिक अमले ने लिया तैयारियों का जायजा
समारोह के सफल आयोजन और सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल का गहन निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अतिथियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम,वाहनों के सुगम आवागमन और पार्किंग स्थलों का चयन,प्रोटोकॉल के तहत मंच की तैयारी और बैठने की व्यवस्था का अवलोकन किया गया ।मौके पर मेडिकल टीम और एम्बुलेंस की तैनाती का भी जायज़ा लिया गया।
लापरवाही पर सख्त निर्देश
उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पदाधिकारियों और विश्वविद्यालय प्रबंधन को सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी तैयारियाँ समय से पहले पूरी कर ली जाएं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कार्यक्रम की सुरक्षा और विधि-व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल
यूनिवर्सिटी के छात्रों में अपने पहले दीक्षांत समारोह को लेकर काफी उत्साह है। गोल्ड मेडल विजेताओं की सूची जारी होने के बाद से ही कैंपस में खुशी का माहौल है। विश्वविद्यालय प्रबंधन इसे एक ऐतिहासिक कार्यक्रम बनाने के लिए दिन-रात जुटा हुआ है।
