
आदित्यपुर। महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगामी 29 दिसंबर को प्रस्तावित आदित्यपुर आगमन को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। राष्ट्रपति एनआईटी जमशेदपुर के 15वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। इस महत्वपूर्ण दौरे को देखते हुए बुधवार को आदित्यपुर नगर निगम ने क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए एक बड़ा अभियान चलाया।
आकाशवाणी चौक से एनआईटी गेट तक चला अभियान
नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुधवार सुबह से ही सड़कों के किनारे अवैध रूप से काबिज दुकानों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।आकाशवाणी चौक से लेकर एनआईटी गेट तक सड़क के दोनों ओर अभियान चलाया गया। करीब 400 अस्थायी दुकानों और गुमटियों को जेसीबी (बुलडोजर) की मदद से हटाया गया।अचानक हुई इस बड़ी कार्रवाई से पूरे इलाके के दुकानदारों में दिनभर हड़कंप मचा रहा।
सुरक्षा और स्वच्छता प्राथमिकता
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल को देखते हुए सुरक्षा, सुगम यातायात और स्वच्छता सबसे महत्वपूर्ण हैं।दीक्षांत समारोह के दिन वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान सड़कों पर जाम की स्थिति न बने। संवेदनशील रास्तों को पूरी तरह साफ और खुला रखना अनिवार्य है। राष्ट्रपति के दौरे से पूर्व पूरे मार्ग का सौंदर्यीकरण और सफाई सुनिश्चित करना।
मौके पर डटे रहे अधिकारी
अभियान का नेतृत्व नगर निगम के सिटी मैनेजर रवि भारती और देबाशीष प्रधान ने किया। किसी भी विरोध की स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। अधिकारियों ने दोटूक शब्दों में कहा कि अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि शहर की व्यवस्था पूरी तरह सुचारू बनी रहे।
पुनः अतिक्रमण पर रहेगी नजर
नगर निगम ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिन जगहों से अतिक्रमण हटाया गया है, वहां दोबारा दुकानें न सजें। इसके लिए नियमित गश्त और निगरानी की व्यवस्था की गई है। समाचार लिखे जाने तक टीम क्षेत्र के अन्य हिस्सों में भी कार्रवाई को जारी रखे हुए थी।
विद्यार्थियों और संस्थान में उत्साह
एक ओर जहाँ सड़कों पर प्रशासनिक कार्रवाई चल रही है, वहीं एनआईटी जमशेदपुर परिसर में दीक्षांत समारोह की तैयारियाँ जोरों पर हैं। राष्ट्रपति के हाथों डिग्री पाने का अवसर विद्यार्थियों के लिए बेहद गौरवपूर्ण क्षण होने वाला है।
