
चाकुलिया। चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार स्थित बाजपेयी नगर में बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे दो बेहद जहरीले सांपों को देखा। ये सांप रसल वाइपर (स्थानीय भाषा में सियाल चांदा) प्रजाति के थे, जो अपने घातक जहर के लिए जाने जाते हैं।
सड़क पर सांप देख दहशत में आए लोग
बताया जा रहा है कि झाड़ियों से निकलकर ये दोनों जहरीले सांप सड़क के बिल्कुल किनारे आ पहुंचे थे। रिहायशी इलाका होने के कारण सांपों को देखते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया और राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी।
क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) का एक्शन
सूचना मिलते ही वन विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) मौके पर पहुंची। टीम ने बड़ी सावधानी और कुशलता के साथ दोनों रसल वाइपर का सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया।उन्हें विशेष थैलों में बंद कर बस्ती से दूर घने जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।सांपों के पकड़े जाने के बाद ही स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली।
बेहद खतरनाक है रसल वाइपर (सियाल चांदा)
विशेषज्ञों के अनुसार, रसल वाइपर भारत के सबसे जहरीले सांपों में से एक है। इसे स्थानीय स्तर पर ‘सियाल चांदा’ भी कहा जाता है। यह सांप अपनी फुर्ती और घातक ‘हीमोटॉक्सिक’ जहर के लिए जाना जाता है, जो सीधे इंसान के खून और ऊतकों पर हमला करता है।
वन विभाग की अपील
वन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि ठंड और झाड़ियों की अधिकता के कारण सांप सुरक्षित ठिकानों की तलाश में रिहायशी इलाकों का रुख कर सकते हैं।सांप दिखने पर उसे मारें नहीं।तत्काल वन विभाग या विशेषज्ञ रेस्क्यू टीम को सूचित करें।अपने घर के आसपास की झाड़ियों को साफ रखें।
