
मझगांव : हाथी के हमले में जान गंवाने वाले मझगांव के युवक राजू पूर्ति के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मुहिम तेज हो गई है। मृतक के परिवार को सरकारी सहायता और उचित मुआवजा दिलाने के लिए क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने ओडिशा सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री से मुलाकात की है।
क्या थी घटना?
विदित हो कि मझगांव थाना क्षेत्र की आसनपाठ पंचायत अंतर्गत सादोमसाई निवासी 24 वर्षीय राजू पूर्ति (पिता मानो पूर्ति) को बीते 11 दिसंबर को जंगली हाथियों के एक झुंड ने मौत के घाट उतार दिया था। यह दर्दनाक घटना झारखंड-ओडिशा सीमा पर ओडिशा क्षेत्र के जोबासाई जंगल के समीप हुई थी, जहाँ हाथियों ने राजू को कुचल दिया था।
मंत्री गणेश रामसिंह कुंटिया से मुलाकात
मृत्तक के परिवार की आर्थिक स्थिति और भविष्य को देखते हुए मझगांव प्रखंड की आसनपाठ पंचायत मुखिया लक्ष्मी पिंगुवा, सादोमसाई के ग्रामीण मुंडा सिकंदर सिंकु और ओडिशा के घाघरबेड़ा प्रमुख अजीत कुमार तिरिया ने संयुक्त रूप से ओडिशा के वन एवं पर्यावरण मंत्री गणेश रामसिंह कुंटिया से घाघरबेड़ा में मुलाकात की।
जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन
प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मृतक राजू अपने परिवार का सहारा था और जंगल में हाथियों के हमले के कारण उसकी जान चली गई। मुखिया लक्ष्मी पिंगुवा ने बताया कि मंत्री गणेश रामसिंह कुंटिया ने मामले को गंभीरता से सुना और पूर्ण सहानुभूति जताते हुए आश्वासन दिया कि ओडिशा सरकार जल्द से जल्द मृतक के परिवार को उचित मुआवजा राशि उपलब्ध कराएगी।
सीमावर्ती क्षेत्रों में हाथियों का आतंक
इस घटना के बाद से झारखंड-ओडिशा सीमावर्ती गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से हाथियों के झुंड को रिहायशी इलाकों से दूर खदेड़ने और सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की भी मांग की है।
