बारिश से दीवार गिरी, तीन साल की बच्ची की मौत

Spread the love

सरायकेला। सरायकेला जिले के खरसावां प्रखंड के कृष्णापुर पंचायत अंतर्गत गोलमायसाई टोला में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। लगातार बारिश के कारण एक कच्चे मकान की दीवार गिर गई, जिससे तीन साल की बच्ची श्रद्धा नापित की मौके पर ही मौत हो गई।

रात में सोते समय हुआ हादसा

हादसे के वक्त मासूम श्रद्धा अपनी माँ पूजा नापित के साथ सो रही थी। उसके पिता आनंद नापित अपनी बहन के घर गए हुए थे। रात करीब एक बजे अचानक दीवार गिर गई, जो सीधे बच्ची के ऊपर आ गई। इस हादसे में पूजा नापित बाल-बाल बच गईं, लेकिन श्रद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण मकान में नमी आ गई थी, जिससे दीवार कमजोर हो गई थी।

पुलिस ने दिया सरकारी सहायता का भरोसा

हादसे की सूचना मिलते ही आमदा ओपी प्रभारी रमण विश्वकर्मा मौके पर पहुँचे और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिया।

More From Author

दुर्गापूजा प्रतिमा विसर्जन को लेकर उपायुक्त ने किया घाटों का निरीक्षण, सुरक्षा और सुविधा पर विशेष जोर

सरायकेला पुलिस ने अफीम की खेती रोकने के लिए चलाया जागरूकता अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.