दुर्गापूजा प्रतिमा विसर्जन को लेकर उपायुक्त ने किया घाटों का निरीक्षण, सुरक्षा और सुविधा पर विशेष जोर

Spread the love

जमशेदपुर। दुर्गापूजा प्रतिमा विसर्जन को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने शहर क्षेत्र के स्वर्णरेखा और खरकई नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर भगीरथ प्रसाद सहित कई प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

विभिन्न घाटों का किया स्थल निरीक्षण

उपायुक्त ने भोजपुर घाट, सुवर्णरेखा घाट, पांडेय घाट, नया पुल घाट, दोमुहानी घाट, सती घाट, सब स्टेशन घाट, बेली बोधनवाला घाट और बड़ौदा घाट का दौरा कर प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने नगर निकाय एवं जुस्को प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि –घाटों तक जाने वाले पहुंच मार्गों की मरम्मत तत्काल की जाए,घाटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए,श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मजबूत बैरिकेडिंग लगाई जाए।

सुरक्षा और बचाव के पुख्ता इंतजाम पर दिया जोर

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विसर्जन के दौरान गोताखोर और आपदा प्रबंधन टीम अलर्ट मोड में रहें। साथ ही कानून-व्यवस्था पर सतत निगरानी रखने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस बार विसर्जन के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना या अव्यवस्था की कोई संभावना नहीं रहने दी जाएगी।

पुलिस और ट्रैफिक व्यवस्था को मिली जिम्मेदारी

विसर्जन के दिन घाटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा और भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस को यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष रूप से तैनात किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।

प्रशासनिक अमला रहा मौजूद

निरीक्षण के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय, धालभूम के एसडीएम चंद्रजीत सिंह, जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, जमशेदपुर सदर बीडीओ सुमित प्रकाश सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं ताकि प्रतिमा विसर्जन का आयोजन शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।

More From Author

पटमदा में सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल, अस्पताल में इलाजरत

बारिश से दीवार गिरी, तीन साल की बच्ची की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.