
जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। आगामी 27 दिसंबर से प्लेटफॉर्म नंबर एक पर यात्रियों को खान-पान की वस्तुओं और दैनिक जरूरत के सामानों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। चक्रधरपुर रेल मंडल ने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मल्टीपरपज स्टॉल खोलने का आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है।
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की पहल
रेलवे के इस आदेश के बाद टाटानगर स्टेशन का वाणिज्य और खान-पान विभाग सक्रिय हो गया है। विभागीय कर्मचारी स्टॉल को समय पर शुरू करने की तैयारियों में जुट गए हैं। मल्टीपरपज स्टॉल खुलने से प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों को बोतलबंद पानी, स्नैक्स, समाचार पत्र और अन्य आवश्यक सामग्री एक ही स्थान पर आसानी से मिल सकेगी।
अब भी 3 स्टॉल रहेंगे बंद, टेंडर में नहीं दिखाई रुचि
एक ओर जहां मल्टीपरपज स्टॉल खुलने जा रहे हैं, वहीं प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं हुई है। वर्तमान में प्लेटफॉर्म पर तीन स्टॉल आज भी बंद हैं। इनमें से दो स्टॉलों के लिए रेलवे द्वारा टेंडर आमंत्रित किए गए थे, लेकिन तकनीकी कारणों या एजेंसियों की उदासीनता के चलते किसी भी एजेंसी ने इसमें भाग नहीं लिया। इस वजह से इन स्टॉलों के भविष्य पर फिलहाल संशय बना हुआ है।
क्यों जरूरी थे ये स्टॉल?
टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर राजधानी, दुरंतो और स्टील एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव होता है। स्टॉल बंद होने के कारण यात्रियों को खाने-पीने की चीजों के लिए प्लेटफॉर्म से बाहर या दूसरे प्लेटफॉर्मों पर जाना पड़ता था। 27 दिसंबर से शुरू होने वाली इस नई व्यवस्था से यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
रेलवे का लक्ष्य
वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, रेलवे का उद्देश्य यात्रियों को स्टेशन परिसर के भीतर ही गुणवत्तापूर्ण खान-पान और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। बंद पड़े अन्य स्टॉलों के लिए भी जल्द ही दोबारा प्रक्रिया शुरू की जा सकती है ताकि यात्रियों को शत-प्रतिशत सुविधा मिल सके।
