
सरायकेला। सरायकेला–चाईबासा मुख्य मार्ग पर सोमवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा थोलको गांव के सामने उस समय हुआ, जब चाईबासा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने सरायकेला की ओर जा रही कार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण कि कार के उड़ गए परखच्चे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार दो लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर चीख-पुकार सुनाई देने लगी।
एक घायल, सदर अस्पताल में इलाज जारी
हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई है और उसे कड़ी निगरानी में रखा गया है।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, जांच शुरू
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल किया गया।हादसे के कारण कुछ समय के लिए सरायकेला–चाईबासा मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित रहा, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। ट्रक चालक की पहचान और उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है।
